Aligarh (Uttar Pradesh, India) । मंगलायतन विश्वविद्यालय के यांत्रिकी विभाग ने “कैरियर अपॉर्चुनिटी फॉर इंजीनियर आफ्टर कोविड-19” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रो. आरिफ सोहेल पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंसेज, मंगलायतन विश्वविद्यालय, तथा टीपीओ जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एएमयू अलीगढ़, ईं. फरहान सईद रहे।
महामारी के बाद अवसर होंगे प्राप्त
प्रो. आरिफ सोहेल ने कहा कि इंजीनियर्स के लिए इस महामारी के बाद बहुत अवसर प्राप्त होंगे। ये अवसर उनको इंडस्ट्री में होने वाले बदलाव तथा इंजीनियरिंग में नए क्षेत्रों के खुलने से उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि कैसे इंजीनियरिंग के छात्र ऑटोमेशन तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में ज्ञान के जरिए इंडस्ट्री में अपने लिए नए अवसर उत्पन्न कर सकते हैं। ईं. फरहान ने विद्यार्थियों व अन्य सम्मलित शिक्षकों को इंडस्ट्री में होने वाले बदलाव के बारे में अवगत कराया तथा कुछ नए कोर्सेज को सीखने के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। साथ ही ये भी बताया कि कैसे देश और विदेश के प्रतिष्टित कॉलेजो से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर हासिल किया जा सकता है।
ये थे मौजूद
जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट तथा एफटेल डॉ धीरज कुमार गर्ग ने सभी अथिति वक्ताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। उन्होंने सभी श्रोताओं को प्रेरणादाई व्याख्यानों को अपने जीवन में अनुसरण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता में यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष मोहन माहेश्वरी ने की। इस दौरान डॉ दिनेश शर्मा, डॉ किशन पाल सिंह, अवतार सिंह, श्वेता भारद्वाज व सनोज शाक्य राजेश उपाध्याय अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में मंविवि एवं कई प्रमुख कॉलेजों के छात्रों एवं प्रवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024