तेहरान/तेल अवीव : ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा ड्रोन से जवाबी हमला किया है। इजराइली सेना (IDF) ने कहा कि वह इन ड्रोन्स को हवा में मार रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF ने चेतावनी दी है कि ईरान जल्द ही एक बड़ा मिसाइल हमला कर सकता है।
इससे पहले आज सुबह इजराइल ने ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।
ईरान के सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजराइली हमले में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है।
अल-जजीरा के मुताबिक हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी भी मारे गए हैं।
इजराइल ने यह दावा किया है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अन्य बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।
इस बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने कहा कि हमारी सेना इजराइल को सजा दिए बिना नहीं जाने देगी।
ट्रम्प बोले- हमले की पहले से जानकारी थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुलासा किया है कि उन्हें पहले से पता था कि इजराइल ईरान के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने वाला है। ट्रम्प ने यह बयान अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज के एंकर ब्रेट बेयर के साथ बातचीत में दिया, जो ईरान पर हमले के बाद हुई।
ट्रम्प ने कहा, ईरान के पास न्यूक्लियर बम नहीं होना चाहिए। उम्मीद है कि हम फिर से बातचीत की मेज पर लौटेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आगे की बातचीत में ईरान के कई नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। ( इजराइल के हमले में मारे गए हैं।)
भारत ने शांति की अपील की, कहा- मदद को तैयार
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते विवाद को लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि वह हालात पर नजर रखे हुए है।
भारत ने दोनों देशों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे तनाव और बढ़े। साथ ही बातचीत और कूटनीति के जरिए स्थिति को सुलझाने के लिए कहा है।भारत ने कहा है कि वह हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
- Agra news: गणेश राम नागर विद्यालय में रोटरी क्लब ने पौधों का रोपड़ कर छात्रों को बताया वृक्षारोपण का महत्व - July 16, 2025
- Agra news: झूलेलाल चालीसा महोत्सव पर सिंधी समाज ने इष्टदेव श्री झूलेलाल साईं जी के दरबार अखंड ज्योति जगाई - July 16, 2025
- सपा प्रदेश सचिव ममता टपलू ने गोरखा समाज की समस्याओ को लेकर तहसीलदार सदर से की मुलाक़ात - July 16, 2025