इसराइल ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के वर्कर्स की जानबूझ कर हत्या करने का आरोप नकारा

INTERNATIONAL

इसराइली कैबिनेट मंत्री ने उन दावों से इंकार किया है कि गाजा में इसराइल ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात वर्कर्स की जानबूझ कर हत्या की.

वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक जोस एंड्रेस ने इसराइल पर अपने वर्कर्स की कार को “सुनियोजित रूप से एक-एक कर” निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

लेकिन इसराइल के वॉर कैबिनेट के सदस्य नीर बरकत ने बीबीसी न्यूज़ से कहा है कि एंड्रेस का बयान “बकवास” है.
इसराइल का कहना है कि जिस स्ट्राइक में इन वर्कर्स की मौत हुई वो एक ‘बहुत बड़ी गलती थी’ और इसराइल ने मामले में जांच का वादा भी किया है.

बीबीसी से बात करते हुए बरकत ने कहा कि इसराइल को सात हेल्प वर्कर्स की हत्या पर “बहुत खेद” है लेकिन “दुर्भाग्य से, युद्ध में ऐसा हो जाता है.”

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि ऐसी ही घटना “दोबारा न हो” लेकिन हेल्प वर्कर्स और आम लोगों की मौतें “युद्ध का हिस्सा” थीं.

एंड्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “आईडीएफ़ ने जानबूझकर निशाना नहीं बनाया यह बकवास है, मुझे खेद है.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh