Agra, Uttar pradesh, India. नृत्य, संगीत, कला, साहित्य, रंगमंच एवं संस्कृति के संवर्धन को समर्पित संस्था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा 21 से 25 फरवरी तक “छठवें अंतर्राष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन में शहर के गणमान्य लोगों के आमंत्रित किया गया जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से सभी कलाओं के देवता नटराज के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं नारियल समर्पित करके किया ।
मुख्य अतिथियों में उपस्थित रहे डॉ. आनंद टाइटलर, संजय तोमर, डॉ.राहुल राज, नितेश शर्मा, समाजसेवी शबाना खंडेलवाल, शांति दूत बंटी ग्रोवर, चौधरी धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म डायरेक्टर संदीप सक्सैना। विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे पवन श्रीवास्तव, महेंद्र राज सिंह, टोनी फास्टर, सुनील कुमार बग्गा, रोहित कात्याल। महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने सभी अतिथियों से परामर्श करके कार्यक्रम तय किए

महोत्सव 21 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक सिकंदरा कारगिल पेट्रोल पंप के निकट ‘रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन, पश्चिम पुरी, शास्त्रीपुरम रोड पर आयोजित किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध कलाकारों एवं कला साधक गुरुओं को ही निमंत्रण भेजकर बुलाया जायेगा।
आगरा व आसपास के शहरों से जिन कलाकारों को जोड़ा जायेगा उनका ऑनलाइन व ऑनस्टेज़ आडीशन लेकर ही शामिल किया जायेगा, डायरेक्ट प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा।
इस महोत्सव में कलाकार प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन दोंनों में प्रतिभाग कर सकते हैं लेकिन चयनित होने के बाद ही ।

महोत्सव के दौरान कोविड जागरूकता का पूरा ध्यान रखा जायेगा, कार्यक्रम में सार्वजनिक प्रवेश पर रोक रहेगी केवल आमंत्रण पत्र द्वारा ही प्रवेश दिया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी विस्तृत विवरण एनटीए आगरा के सोशल मीडिया अकाउंट से ले सकते हैं।

डॉ. आनंद टाइटलर ने बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि अब तक महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ बांग्लादेश, सर्बिया, कनाड़ा, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत को मिलाकर एक मंच पर 7 देश आ चुके हैं जो आगरा के मंच पर प्रस्तुति दे चुके हैं। ये आगरा के कलाकारों के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली लालाराम तैनगुरिया, प्रिया श्रीवास्तव, डॉ.वीना कौशिक, मिथलेश शाक्य एवं संजय ने। कार्यक्रम का संचालन संस्था निदेशक व महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने किया ।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025