छठवें अतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव का समापन आज रंग जुलूस और पुरस्कार वितरण के साथ

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar pradesh, India. नृत्य, संगीत, कला, साहित्य, रंगमंच एवं संस्कृति के संवर्धन को समर्पित संस्था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा छठवां अन्तर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 21 से 25 फरवरी तक रतन-हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन (कारगिल पेट्रोल पम्प से शास्त्रीपुरम की ओर दाएं हाथ पर) में आयोजित किया जा रहा है। आज अंतिम दिन है। 25 फरवरी के कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

रंग जुलूससुबह 9 बजे से

सोमनाथ धाम शाहगंज से शाहगंज बाजार, संगीता टॉकीज, भोगीपुरा शाहगंज गुरुद्वारा पर समापन होगा। सभी कलाकार पारम्परिक परिधानों में अपनी शैली का प्रदर्शन करते हुए निकलेंगे। गुरुद्वारा में कलाकारों की आवभगत की जाएगी।

कलाकारों का सम्मान तीन बजे से

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि रतन हीरा रिसोर्ट में पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह अपराह्न 3 बजे से है। रंग महोत्सव में अच्छी प्रस्तुतियां देने वाले कलाकार सम्मानित किए जाएंगे।

https://www.facebook.com/106787864321760/videos/1736339869881001