International Day of Families in agra

विश्व परिवार दिवसः 75 हजार परिवारों में मंत्र के साथ सामूहिक भोज, मोहन भागवत ने दी बड़ी सीख

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.  विश्व परिवार दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर भारतवासी को एकता के सूत्र में बांधने हेतु परिवारिक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। आगरा विभाग के अन्तर्गत रात आठ बजे 75000 परिवारों ने भोजन मंत्र के साथ एकसाथ भोजन किया। आदर्श हिन्दू परिवार कैसा हो, इस पर चर्चा की गई। इस मौके पर संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वर्चुअल संबोधन में अपने परिवार को एकजुट रखने का आह्वान किया।

डॉ. मोहन भागवत ने बताया- कोरोना जैसी महामारी संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के समय में भी आई थी। डॉ. हेडगेवार के परिवार में एक ही दिन में माता-पिता का इस महामारी के कारण देहांत हो गया था। बाल केशव ने माता-पिता को एक ही चिता में जलते देखा था। उस समय डॉ. हेडगेवार जी ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए स्वयंसेवकों से एकजुट रहने और समाजसेवा में लगे रहने का संदेश दिया था। उस समय आज के बराबर संसाधन नहीं थे फिर भी डॉ. हेडगेवार और स्वयंसेवकों ने समाजसेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी।  आज संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को सुरक्षित रख कर सेवा कार्य करना होगा। सेवा के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्राणायाम भी करने होंगे। अपने आहार को सही प्रकार से रखने के लिए वैज्ञानिक पद्धति का भी उपयोग करना होगा। हमें समाज में नकारात्मकता को समाप्त करना है।  बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देना और बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था करना  हमारा कार्य है। भोजन की चिंता करें जिससे संपूर्ण समाज में एक नया संदेश जा सके।

आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने बताया कि आगरा विभाग के अंतर्गत विश्व परिवार दिवस पूर्वी महानगर,पश्चिम महानगर, छावनी महानगर के अलावा आगरा विभाग के सीकरी, रामबाग, फतेहाबाद जिलों में मनाया गया। कुटुंब प्रबोधन की गतिविधियों के अंतर्गत प्रातः काल हवन से शुरुआत की। उसके बाद पशुओं को चारा डालना, चींटियों को आटा खिलाना, पक्षियों को दाना डालना, उनके लिए छत पर पानी की व्यवस्था करना, सभी परिवारीजनों द्वारा मिलकर घर की स्वच्छता रखना, अपने मोहल्ले और घर को सैनिटाइज करना, भूख से पीड़ित है तो उसे भोजन या राशन की व्यवस्था करना शामिल रहा।

कार्यक्रम में विभाग संघचालक भवेंद्र, विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, सह विभाग कार्यवाह सुनील दीक्षित, सह संघचालक रामवीर, सह संघचालक विजय गोयल, देवेंद्र त्यागी, रमेश चौहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/