vidhya shankar sharma

जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा के पिता विद्या शंकर शर्मा नहीं रहे, यूपी सरकार ने दी श्रद्धांजलि

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. जनसंदेश टाइम्स समाचार पत्र के संपादक नितेश शर्मा, मुद्रक एवं प्रकाशक तपेश शर्मा के पिता विद्या शंकर शर्मा निवासी गढ़ी भदौरिया, आगरा का हृदयाघात और किडनी फेल्योर से आज अपराह्न बाद निधन हो गया। विद्या शंकर शर्मा जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी थे। बैजंती देवी इंटर कॉलेज के चेयरमैन के रूप में उन्होंने शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण काम किया। उनके निधन से शिक्षा जगत, मीडिया और राजनीतिक क्षेत्र और समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। अनेक हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।

स्व. विद्या शंकर शर्मा लम्बे समय से बीमार थे। इसके बाद भी कोरोना के कारण शिक्षक, छात्र और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर चिन्तित थे। वे अपनी चिन्ता से पुत्रों तपेश शर्मा और नितेश शर्मा को अवगत कराते रहते थे। बैजंती देवी इंटर कॉलेज के रूप में उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में धाक जमाई। विद्या शंकर शर्मा क्रिकेट प्रेमी थे। लोहामंडी में क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे। उनके बड़े पुत्र तपेश शर्मा जाने-माने क्रिकेटर हैं और बैजंती देवी क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं। इस एकेडमी ने कई श्रेष्ठ खिलाड़ी दिए हैं। उनके छोटे पुत्र नितेश शर्मा शिक्षाविद के साथ उत्तर प्रदेश में छह स्थानों से प्रकाशित जनसंदेश टाइम्स अखबार के आगरा संस्करण के संपादक हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शोक संदेश में कहा कि आगरा ने आज एक श्रेष्ठ शिक्षाविद और क्रिकेट खिलाड़ी खो दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मैं बैजंती देवी इंटर कॉलेज और जनसंदेश टाइम्स परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि स्व. विद्या शंकर शर्मा के परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

शांति दूत बंटी ग्रोवर, भारतीय किसान संघ बृज प्रांत के अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर, संकल्प संस्था के बृजेश पंडित, जाट वंशावली के अरविन्द सिंह, आगरा स्मार्ट सिटी के सदस्य राजेश खुराना, आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक एवं लीड आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थसारथी शर्मा, पूर्व पार्षद सुनील जैन ने स्व. विद्या शंकर शर्मा के निधन पर शोक जताया है। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष एवं रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने संवेदना जताई है। भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र की ओर से केके भारद्वाज ने श्रद्धांजलि दी है। नटरांजलि आर्ट्स थिएयर की निदेशक अलका सिंह ने शोक संदेश में कहा है- स्व. विद्याशंकर शर्मा जनसंदेश टाइम्स के मुख्य संरक्षक एवं बैजन्ती देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक थे।  शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में आपके उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

विद्याशंकर के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हर्षदेव, विनोद भारद्वाज, राजेन्द्र त्रिपाठी (मेरठ), हरिनारायण, गोलेश स्वामी (लखनऊ), राजीव दधीचि, आनंद अग्निहोत्री (कानपुर), अरविन्द शर्मा गुड्डू, प्रदीप अग्निहोत्री (नोएडा), शंकर देव तिवारी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, आदर्श नंदन गुप्त, अनिल मिश्रा, राजेश मिश्रा, शोभित चतुर्वेदी, एमडी खान, यतीश लवानिया, मधुबाला सक्सेना, रामनिवास शर्मा, ज्ञानेश वर्मा, कमल सक्सेना, मनोज जैन, भावना, ज्योतिषी प्रमोद गौतम, नसीम अहमद, जगदीश शर्मा, भास्कर शर्मा, लाखन सिंह बघेल, विवेक अग्रवाल, अजेन्द्र चौहान, करीम खान, लक्ष्मन शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, इमरान खान, बृजेश सिंह, अवधेश भारद्वाज, सुनील साकेत, अविनाश जायसवाल, कपिल अग्रवाल, आचार्य शिशुपाल, प्रमोद धनगर, दीक्षांत तिवारी, सुरेश बघेल, भूपेश कालरा ने श्रद्धांजलि दी है।

जनसंदेश टाइम्स कार्यालय में हुई शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर स्व. विद्या शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौक पर अधर शर्मा, पीयूष शर्मा, रूपेश चौधरी, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, अनुराग रावत, विजय कुमार, संदीप जैन, सीपी चौहान, रवीन्द्र कुमार, मानवेन्द्र मल्होत्रा, सुखविन्दर पाल सिंह चड्डा, बबले भारद्वाज, प्रनव ठाकुर, वसीम, भारत राजौरिया आदि मौजूद थे। कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने शोक संदेश में आगरा ने शिक्षा क्षेत्र का सितारा खो दिया।