शाहजहांपुर में वीडियो कॉल कर दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग की चर्चा

शाहजहांपुर में वीडियो कॉल कर दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग की चर्चा

REGIONAL

 

शाहजहांपुर । यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में दरोगा ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव शुक्रवार सुबह परौर थाने (Paraur Police Station)  में बने आवास में फंदे से लटका मिला है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। दरोगा के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि दरोगा किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शामली जिले (Shamli District) के थाना झिंझाना के गांव चौदह हाड़ी निवासी पुष्पेंद्र चौहान (Pushpendra Chauhan) पुलिस विभाग (Police Department) में थे। ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने के बाद उनके बेटे वरुण कुमार ने मृतक आश्रित के तौर पर ज्वाइन किया था। 29 सितंबर 2022 को परौर थाने (Paraur Police Station) में उपनिरीक्षक पद पर उनकी तैनाती हुई थी।

सुबह नहीं खुला कमरे का दरवाजा

बताया गया है कि गुरुवार रात में ड्यूटी खत्म होने के बाद वरुण कुमार अपने कमरे में सोने चले गए थे। शुक्रवार सुबह देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर साथी पुलिसकर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटकाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर देखा तो  दरोगा वरुण कुमार (Inspector Varun Kumar) से लटके हुए थे। सूचना पर तहसील कलान के नायब तहसीलदार पंकज कुमार (Naib Tehsildar Pankaj Kumar) मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दरोगा वरुण कुमार (Inspector Varun Kumar) अविवाहित थे। पुलिस आत्महत्या करने की वजह की जांच कर रही है। किसी महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग भी चर्चा है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दरोगा के परिवार को सूचना दे दी गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh