मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एस ओ मलपुरा

नाले में गिरकर मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने रोड़ पर लगाया जाम

Crime REGIONAL

मासूम बेटी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे एस ओ मलपुरा

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जगनेर रोड़ पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा में सोमवार शाम को खुले नाले में गिरकर एक मासूम लडकी की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड़ पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एस ओ मलपुरा ने लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। वहीं मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये है मामला
थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली के नगला बुद्धा निवासी श्रीनिवास प्रजापति की छोटी बेटी मानवी 3 वर्ष सोमवार दोपहर एक बजे घर से बाहर खेलने के लिए निकल गई। दो घंटे बाद भी वह घर वापस नहीं आई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं लग सका। मानवी का कहीं पर भी कोई पता नहीं लगने पर श्रीनिवास नाले के पांच फुट गहरे गड्ढे में उतर गया। श्रीनिवास को नाले के गड्ढे में मानवी पड़ी हुई मिली। इससे उसके होश उड़ गए। स्वजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मानवी को मृत घोषित कर दिया।

रोड़ पर शव को रखकर लगाया जाम
घटना से गुस्साए परिजनों ने आगरा जगनेर रोड़ पर मानवी के शव को रखकर जाम लगा दिया। रोड़ पर वाहनों की कतार लग गई। वहीं सूचना मिलते ही एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एस ओ मलपुरा ने गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस पर परिजनों ने कहा कि नाला खुला होने के कारण ही मानवी की मौत हुई है। अगर नाला बंद होता तो मानवी की जान नहीं जाती। काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। जाम लगने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि रोड़ पर लगे जाम को खुलवा दिया है। स्थिति सामान्य बनी हुई है।