akshita mudgal

आगरा की अक्षिता मुदगल का एक और धारावाहिक जीटीवी पर 6 दिसम्बर से

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra/ Mumbai, India. आगरा की अक्षिता मुदगल का एक और धारावाहिक जीटीवी पर छह दिसम्बर से प्रसारित होने रहा है। नाम है- ‘इस मोड़ से जाते हैं’। इससे पहले सोनी टीवी पर प्रसारित हुए सुपर्ब टीवी शो “इश्क पर जोर नहीं” में अक्षिता ने लीड रोल में ‘इश्की’ की भूमिका निभाई थी। इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का “लॉयन्स गोल्ड अवार्ड” भी जीता था। 19 साल की अक्षिता ने मुंबई में आगरा के झंडे गाड़ रखे हैं।

डीआईडी लिटिल मास्टर्स से कैरियर शुरू करने वाली अक्षिता ने पूर्व में लगभग 300 धारावाहिकों सहित कई टीवी सीरियल और दक्षिण भारतीय  फिल्मे की हैं। 26 फरवरी 2021 को उनकी दक्षिण भारतीय फिल्म “एम एम ओ एफ” रिलीड हुई। फिल्म के हीरो जेडी चक्रवर्ती  थे जो हिन्दी  फिल्म “सत्या” और “शिवा” में चर्चित रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कामयाब रही। मारुति एनक्लेव फेज -2, मारुति एस्टेट में रहने वाले जेके  मुदगल और लता मुदगल की पुत्री अक्षिता मुंबई में अपने अभिनय से जलवे बिखेर रही है

अक्षिता आगरा के डांस गुरु टोनी फास्टर की शिष्या हैं। उनके प्रयासों से कई बार बड़े फिल्मी कलाकारों के साथ स्टेज साझा कर चुकी हैं। डांस गुरु टोनी फास्टर ने कहा कि अक्षिता ने 250 से अधिक सीरियल किये हैं। मैगी, वोल्टाज और जूही चावला के साथ प्रिंटशूट किये हैं। एंड टीवी चैनल के सीरियल “हाफ मैरेज” और “मिटेगी लक्ष्मण रेखा” में सेकेंड लीड रोल किया है। सोनी सब टीवी पर “भाखरवाड़ी” सीरियल में गायत्री ठक्कर की भूमिका में लीड रोल किया है।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh