भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में माल्टा के एक जहाज के अपहरण की ख़बर मिलने के बाद उसकी मदद के लिए अपना एक जहाज वहां भेजा है.
माल्टा के जहाज एमवी रूएन ने छह अनजान लोगों के जहाज पर सवार होने के बाद गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम मरीन ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) को आपातकालीन संदेश भेजा था.
भारतीय नौसेना ने उसके बाद ‘मिशन डेप्लॉयड’ के तहत तैनात चालक दल के 18 लोगों वाले एक जहाज को वहां मदद के लिए रवाना किया है.
भारत को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही नौसेना ने इलाके में सर्विलांस के लिए अपना पेट्रोल एयरक्राफ्ट भेजा. साथ ही समुद्री डकैतों से निपटने वाले अपने जहाज को भी अदन की खाड़ी की ओर रवाना किया.
शुक्रवार की सुबह वह एयरक्राफ्ट अपहरण किए हुए जहाज तक पहुंचा और उस पर नज़र रखने लगा. अब वह जहाज सोमालिया की तट की ओर जा रहा है.
अदन की खाड़ी में मिशन डेप्लॉयड के तहत तैनात भारतीय नौसेना के जहाज ने भी उस जहाज की पहचान की है.
-एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025