ब्रिटेन ने चीन पर लगाया साइबर हमले का आरोप, डेटा हासिल करने की कोशिश

INTERNATIONAL

ब्रिटेन की सरकार ने चीन पर सांसदों और चुनाव आयोग पर ‘दुर्भावनापूर्ण’ साइबर अभियान चलाने का आरोप लगाया है.

ब्रिटेन ने साइबर हमले को लेकर दो व्यक्ति और एक कंपनी पर प्रतिबंध लगाया है.

उप प्रधानमंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि वे बीजिंग की आलोचना करने वाले सांसदों की जानकारियां हासिल करने और 40 मिलियन वोटर्स का डेटा हासिल करने की कोशिश में थे.

ब्रिटेन में चीन के दूतावास ने इन आरोपों को ‘आधारहीन’ करार दिया है. जिन दो चीनी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनके नाम झाओ ग्वांग्झू और नी गोबिन है. वहीं, कंपनी का नाम वुहान जियोरिझी साइंस एंड टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh