मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। इस काली पट्टी से साफ था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी शोक में है। दरअसल 26 दिसंबर को देर रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पूर्व पीएम के निधन से पूरा देश शोक में है। यही कारण है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपनी बांह पर ब्लैक बैंड बांधकर शोक प्रकट किया है।
बता दें कि क्रिकेट में ब्लैक बैंड के साथ तभी किसी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जब कोई बड़ा क्रिकेटर या फिर देश का कोई बड़े व्यक्तित्व प्रति शोक जाहिर करना होता है। ऐसे में हजारों मील दूर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी है। उनके निधन पर उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026