कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में स्वतन्त्रता दिवस की धूम, कुरीतियों पर प्रहार

REGIONAL

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य मना जश्न-ए-आजादी का पर्व

Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India.  जश्न-ए-आजादी का त्यौहार किसान इंटर कॉलेज सौंख खेड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । विद्यार्थियों को आजादी के मतवालों के बलिदान से अवगत कराया ।
कॉलेज में प्रात: विशिष्ट अतिथि बीएसए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र मिश्र,  बीएसए कॉलेज के पूर्व विभागध्यक्ष हिंदी डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा, प्रबंधक विनोद चूड़ामणि, प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया । छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ आरम्भ की । स्वागत गान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में छात्राओं ने ” जहां पांव में पायल’ पर नृत्य कर समा बांध दिया। छात्राओं ने नाट्य मंचन कर “बाल विवाह कुप्रथा और बेटा-बेटी में भेदभाव जैसे विषय पर गहरी चोट की । ए देश मेरे गाने पर नृत्य कर छात्रों ने भी खूब तालियां बटोरी ।
बीएसए कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं । स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ अध्यात्म को भी जोड़ देने से मन में एकाग्रता बनी रहती है, पढ़ाई में मन लगता है । उन्होंने श्लोक के माध्यम से शिक्षक की महत्ता बताई । तिरंगा के रंगों के बारे में बताया ।
सेवानिवृत्त वरिष्ठ रमाकांत शर्मा ने उपस्थित अतिथियों, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं । दृष्टांत के माध्यम से शिक्षक की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को उनका सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को पूरा करने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं । अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया । विद्यार्थियों को पढ़ने और अपने लक्ष्य पर निगाह रखने का संदेश दिया । सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं ।
अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ. कु. वीरेंद्र मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए विद्यार्थियों को  आजादी के मायने समझाये। देश की आजादी से लेकर अब तक देश में क्या क्या बदलाव हुए से अवगत कराया । भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शो को अपनाने की अपील की । प्रबंधक विनोद चूड़ामणि ने उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । अवनीश मिश्र एवं देवेंद्र परिहार ने मंच संचालन किया । समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने की भ्रष्टाचार, ग़ुलामी के दौर, महंगाई और भारत के विकास की बात