taj press club

वंदे मातरम की गूंज के बीच ताज प्रेस क्लब आगरा में झंडारोहण

REGIONAL

अनिल शुक्ल और सुनयन शर्मा ने किया झंडारोहण, शहीदों को नमन

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. ताज प्रेस क्लब, घटिया आजम खां, आगरा में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की धूम रही। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी अनिल शुक्ल एवं ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने झंडारोहण किया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज होती रही। आजादी के परवाने शहीदों को नमन किया।

श्री अनिल शुक्ल ने अति संक्षिप्त उद्बोधन में कहा- आजादी के दौर में जिस उद्देश्य को लेकर पत्रकारिता की जा रही थी, वे उद्देश्य आज भी हैं। पत्रकारों को सोचना चाहिए कि पत्रकारिता के उद्देश्यों को परिपूर्ण कर रहे हैं या नहीं। आज के माहौल में पत्रकारों का दायित्व बढ़ जाता है।

श्री सुनयन शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिल जाती है। लाखों लोगों ने कुर्बानी  दी, तब हम आजाद हुए। आजादी अक्षुण्ण रखना हम सब पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया।

dr bhanu pratap singh
ताज प्रेस क्लब आगरा में झंडारोहण

ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाया-

उठो जवानो हम भारत की वीणा के सुर तार हैं

अभिमन्यु के रथ का पहिया चक्रव्यूह की मार हैं।

झंडारोहण में ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष द्वय डॉ. भानु प्रताप सिंह और अनुपम चतुर्वेदी, सचिव द्वय यतीश लवानिया और एमडी खान, कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह वर्मा, शंकर देव तिवारी, दिलीप सुराना, कार्यक्रम संयोजक द्वय वीरेन्द्र चौधरी और राजकुमार श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।

इसके बाद हुई अनौपचारिक संगोष्ठी में ताज प्रेस क्लब की बेहतरी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जगत शर्मा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव सक्सेना, अनिल शर्मा, डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, शिवकुमार भार्गव सुमन, हेमेन्द्र चतुर्वेदी, वीरेन्द्र गोस्वामी, सत्येन्द्र कुमार पाठक, शशिकांत मिश्रा, यतेन्द्र भारद्वाज, रमाकांत, एसपी सिंह, रुखसाना, प्रेमपाल सिंह, शशि शर्मा, डॉ. एमसी शर्मा, ऋषि दीक्षित, राजू तोमर, असलम सलीमी, सूर्य प्रकाश शर्मा, विकास कुलश्रेष्ठ, उषारानी लोढ़ा, कामना लवानिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने की भ्रष्टाचार, ग़ुलामी के दौर, महंगाई और भारत के विकास की बात

Dr. Bhanu Pratap Singh