Agra, Uttar Pradesh, India. आयकर विशेषज्ञ अनिल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि विभाग का नया पोर्टल सात जून से खुल गया है। नई वेबसाइट का यूआरएल www.incometax.gov.in है। वेबसाइट खोलने के बाद जैसे ही नाम, पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) और आधार कार्ड का नंबर डालते हैं तो इससे जुड़े सभी लेन-देन का ब्योरा पोर्टल पर अपने आप भर जाएगा। मसलन बैंक से किया गया लेन-देन, बीमा कंपनी में जमा किस्त, पीएफ (प्रोविडेंट फंड), जमीन या मकान की खरीद-फरोख्त, शेयर मार्केट में खरीद-बिक्री आदि का विवरण साइट पर दिखाई देगा। स्कूल फीस, मकान किराया आदि पैन नम्बर से लिंक नहीं होते हैं। इनके बारे में विवरण स्वयं भरना होगा।
बैंक, बीमा, शेयर मार्केट, पीएफ, जमीन खरीद-बिक्री का ब्योरा नहीं जुटाना
श्री वर्मा ने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के लिए बैंक या एलआईसी का स्टेटमेंट निकालने की जरूरत नहीं रह गई है। शेयर मार्केट में की गई खरीद-बिक्री या वहां से मिले डिविडेंड आदि भरने के लिए दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा। इसके बारे में पूरी जानकारी आयकर विभाग खुद भर रहा है। अभी तक हो यह रहा था कि बैंक से कोई लोन लिया, फिक्स्ड डिपोजिट कटा, तो वहां से ब्याज का विवरण लेना पड़ता था। बैंक कर्मचारियों का मनुहार करना होता था। मकान या जमीन की खरीद-बिक्री की है, तो उसका ब्योरा निकालना और भरना पड़ता था। नई साइट पर आयकर विभाग ने यदि आपका कोई ब्योरा गलत भरा है, तो उसे संशोधित किया जा सकता है। हां, इसके लिए आयकर विभाग से आग्रह करना होगा।

वीडियो से होगा समस्या का समाधान
श्री वर्मा ने बताया कि यदि रिटर्न भरने में कोई कठिनाई हो रही हो, तो वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर है। कॉल करने पर समस्या का समाधान किया जा सकता है। ऐसे लोगों को विभाग की ओर से वीडियो भेज दी जाएगी, जिसमें रिटर्न फाइल करने का पूरा तरीका विस्तार से बताया गया है। विभाग बहुत जल्द मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने वाला है, जिससे मोबाइल पर आयकर रिटर्न भर सकेंगे। अभी तो आईटीआर दाखिल करने के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप की जरूरत होती है।
अंतिम तारीख 30 सितम्बर
उन्होंने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। जिनके आईटीआर का ऑडिट होना है, वे 31 अक्टूबर तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025