breaking news

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 9 जून को 22 जिलों में करेगा ये बड़ा काम

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 9 जून बड़ा काम करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ आयोग की सदस्य पहुंचेंगी। जिला महिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी। यह सब महिलाओं की चिकित्सकीय स्थिति की जमीनी हकीकत की जानकारी के लिए किया जा रहा है। बता दें कि 27 सदस्यीय महिला आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और 24 सदस्य हैं। आगरा से निर्मला दीक्षित और फिरोजाबाद से सुमन चतुर्वेदी, अलीगढ़ से मीना कुमारी और रामसखी कठेरिया सदस्य हैं।

क्या करेंगी सदस्य

महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन, कोविड काल में गर्भवती तथा अन्य गंभीर रोग से पीड़ित महिलाओं को दिए जा रहे उपचार का अनुश्रवण तथा कोविड-19 से बचाव हेतु महिला टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी की जाएगी। इसके लिए बैठक के साथ-साथ अस्पतालों का भ्रमण किया जाना है।

डीएम और एसपी को सूचना दी गई

आयोग की ओर इस बारे में 22 जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को सूचना दी गई है। उनसे कहा गया गया है कि आयोग की सदस्यों को नौ जून को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इन जिलों में देखेंगी हकीकत

नौ जून को गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, मिर्जापुर, बस्ती, शाहजहांपुर, देवरिया, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, ललितपुर, महोबा, कानपुर देहात, प्रयागराज, कौशांबी, बाराबंकी, मथुरा, अंबेडकर नगर, उन्नाव, रायबरेली, महाराजगंज, बदायूं और औरैया में आयोग की सदस्य पहुंचेगी।

Nirmala dixit

निर्मला दीक्षित आगरा में रहेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित नौ जून को आगरा में रहेगी। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से कहा गया है कि निरीक्षण और बैठक के समय उपस्थित रहें।