उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने किया पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को धरातल पर उतारने का आह्वान
हाई स्कूल इंटर और उच्च शिक्षा के 20 मेधावियों का सम्मान किया गया
शिक्षा ऐसी चाबी है जिससे खुलते हैं सुख-समृद्धि के ताले – हाजी इलाहीबख्श
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया। फतेहाबाद रोड स्थित एक रिसार्ट में आयोजित इस सम्मेलन में पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को धरातल पर उतारने के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया।
फतेहाबाद रोड स्थित सपा जिला कार्यालय के नजदीक एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने समाज की राजनीतिक आर्थिक और शैक्षिक स्थिति पर चर्चा की। इस अंतर्राज्जीय सामाजिक सम्मेलन में यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उस्मानी समाज के लोगों ने शिरकत की।
उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने मेधावियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पीसीएस अधिकारी फजल हुसैन ने इस सम्मेलन में लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और हायर एजूकेशन में शिक्षा ग्रहण कर रहे 120 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस सम्मेलन में उस्मानी समाज के उभरते हुए उद्यमियों के साथ ही बुजुर्गों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में शामिल हाजी इलाहीबख्श ने अपने संबोधन में कहा कि उस्मानी समाज राजनैतिक और आर्थिक रूप से तो पिछड़ा ही है शिक्षा के मामले में मुस्लिम समाज की सभी कम्युनिटी में पीछे है। शिक्षा वह चाबी है जिससे आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रास्तों के ताले खुलते हैं। समाज के लोगों को बालिका शिक्षा की ओर तो ध्यान देना ही चाहिए। इसके साथ ही राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुटता होना भी जरुरी है।
उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने मेधावियों का सम्मान किया।
नूरुद्दीन उस्मानी और सत्तार उस्मानी का कहना था कि उस्मानी राष्ट्रीय मंच लोगों की चेतना जगा रहा है। समाज में दहेज रुपी दानव को समाप्त करने के लिए उस्मानी राष्ट्रीय मंच प्रयासरत है। सरकारी नौकरियों में उस्मानी समाज का प्रतिनिधित्व न के बराबार है। इस स्थिति को सुधारने के लिए समाज के नौनिहालों को शिक्षित बनाना होगा। इस सम्मेलन में आए हर आम-ओ-खास का साफा बांधकर और बैज लगाकर सम्मान किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से सरपरस्त बहाउद्दीन भाई, हाजी इब्राहिम, हाजी समसू, हाजी गनी,निज़ाम उस्मानी, मीनू उस्मानी, अज़ीज़ उस्मानी, हाजी मीनू हाजी रहीसुद्दीन, शरीफ़ उस्मानी (बंटी भाई), हाजी शकील, सत्तार उस्मानी, चांद उस्मानी, कदीर उस्मानी, इरफान उस्मानी, यूसुफ उस्मानी, इंजीनियर इसरार उस्मानी ,जाकिर मामा, सलीमुद्दिन भाई, शानू भाई, इलियास गौरी, इमरान गौरी, हसरत गौरी, बब्बन भाई, एडवोकेट असमा अली, गुड्डा भाई, अकील उस्मानी जी मुवीन उस्मानी, रमीज उस्मानी,सबिला जी , सीमा उस्मानी, सहित तमाम साथियों ने भाग लिया
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील यह वेबसाइट किसी की भी काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी से भी विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC:SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com bhanuagra@gmail.com