tiddi

पाकिस्तान से आई टिड्डियों का आगरा पर हमला, दहशत में लोग

Crime NATIONAL REGIONAL

खेतों के बाद घरों में पहुंची, लोग पटाखे फोड़ रहे और थाली बजा रहे

Agra (Uttar Pradesh, India) पाकिस्तान से आई टिड्डीदल ने आगरा शहर पर हमला बोल दिया है। पार्क, घर, मोहल्लों में टिड्डी दल छा गया। आसमान में टिड्डियां ही दिखाई दीं। पेड़ टिड्डियों से लद गए। यह नजारा देखकर लोग घबरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिड्डियों की संख्या करोड़ों में है।

घरों पर टूट पड़ीं

टिड्डी दल ने आगरा में 29 जून को प्रवेश किया था। रात्रि में शहर की ओर आ गया। रात्रि विश्राम पेड़ों पर किया और सुबह फिर स उड़ान भरी। रास्ते में घर आए तो उन पर टूट पड़े। जिन घरों की खिड़कियां खुली थीं, उनमें घुस गए। लोगों ने भयभीत होकर दरवाजे बंद कर लिए। टिड्डीदल को भगाने के लिए पटाखे फोड़े, थाली बजाई और शोर मचाया।

आतंक जारी

भारतीय किसान संघ के बृज प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर का कहना है कि बिचपुरी ब्लॉक के बिलासगंज, कलवारी, अमरपुरा, महारानी बाग, अवधपुरी, देवरेठा सहित पूरे क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला बोल दिया। इस बारे में जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश वर्मा को जानकारी दी। टिडडी लोंगो के घरों में घुस गई। टिड्डियों के आतंक से अफरा तफरी मच गई है। थाली, परात, टीन पीपा से लोग आवाज की अभी भी टिड्डियों का आतंक जारी है।