श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस की.
इस प्रेस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने अपनी पाटर्नरशिप के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विज़न अपनाया है. हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में विकास के साथ-साथ निवेश और कनेक्टिविटी पर बल दिया है और निर्णय लिया है कि डिजिटल और ऊर्जा हमारी भागीदारी के अहम स्तंभ होंगे.”
“दोनों देशों के बीच इलेक्ट्रिक ग्रिड कनेक्टविटी और मल्टी-प्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइपलाइन को स्थापित करने पर काम किया जाएगा. साथ ही श्रीलंका के पावर प्लांट्स के लिए एलएनजी सप्लाई की जाएगी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा, “द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्ष एकता को जल्द संपन्न करने का प्रयास करेंगे. भारत ने अब तक श्रीलंका को पांच बिलियन दिए हैं. अगले पांच सालों में श्रीलंका के 1500 लोक सेवकों को भारत में प्रशिक्षण दिया जाएगा.”
वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री को ये आश्वासन भी दिया है कि हम अपनी ज़मीन का उपयोग किसी भी ऐसे तरीके से नहीं होने देंगे जो भारत के हितों के लिए हानिकारक हो.”
“भारत के साथ हमारा सहयोग निश्चित रूप से प्रगति करेगा, और मैं भारत के प्रति अपने निरंतर समर्थन का फिर से आश्वासन देना चाहता हूं.”
साभार सहित
- जानकीपुरम जमीन घोटाला: अपर्णा यादव की मां समेत एलडीए के पांच तत्कालीन कर्मियों पर केस दर्ज - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025