महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने फिल्मी अंदाज में बड़ी छापेमारी की है। इस छापेमारी में 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। रेड में 58 करोड़ रुपये की नकदी और 32 किलो सोना बरामद किया गया। महाराष्ट्र का जालना स्टील के कारोबार के लिए जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार जिन कंपनियों पर छापा पड़ा है, वे दोनों ही स्टील कंपनियां हैं। ये कंपनियां SRJ Peety Steels Pvt. Ltd. और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd हैं।
एसआरजे धातुओं की ढलाई का काम करती है। विभिन्न सामानों के उत्पादन के लिए तैयार या अर्ध-तैयार स्टील इस कंपनी का प्रोडक्ट है। यह कंपनी साल 1985 में अस्तित्व में आई थी। कालिका स्टील की बात करें तो यह टिकाऊ, काफी मजबूत और लीचीली स्टील का निर्माण करती है। यह महाराष्ट्र में काफी फेमस टीएमटी बार निर्माता कंपनी है। यह कंपनी साल 2003 में अस्तित्व में आई थी।
फिल्मी अंदाज में की छापेमारी
खास बात यह है कि यह छापेमारी पूरे फिल्मी अंदाज में हुई है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी बाराती बनकर आए थे। तीन अगस्त की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 100 से ज्यादा गाड़ियां जालना में दिखाई दीं। इन गाड़ियों पर ‘राहुल वेड्स अंजलि’ के स्टिकर लगे थे। लोगों को लगा कि ये गाड़ियां किसी शादी के लिए जा रही हैं लेकिन सावन के महीने में बारातियों को देखकर लोग चौंके भी क्योंकि यह शादियों का महीना नहीं है। इन सौ से अधिक गाड़ियों में आयकर अधिकारी और कर्मचारी बैठे हुए थे। आयकर विभाग फोर्स भी अपने साथ ही लेकर आया था। जब टीम ने एक साथ स्टील कारोबारी के घर व दूसरे ठिकानों पर रेड डाली तो लोगों को असलियत पता लगी।
गोपनीय रखी गई पूरी छापेमारी
जालना में हुई छापेमारी की यह घटना 3 अगस्त की है। पूरी कार्रवाई को एक से 8 अगस्त के बीच अंजाम दिया गया। इस पूरी छापेमारी को गोपनीय रखा गया था। छापेमारी की आधिकारिक जानकारी किसी को भी नहीं दी गई थी। आयकर विभाग को जालना की 4 स्टील कंपनियों में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। छापेमारी में शहर के बाहर एक फार्महाउस से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। विभाग ने इस छापेमारी में 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई आयकर विभाग की नासिक टीम द्वारा की गई थी।
कैश गिनने में ही लग गए 13 घंटे
इनकम टैक्स की छापेमारी में 58 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। छापेमारी में बरामद हुई रकम को विभाग ने जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना। यहां सुबह 11 बजे से कैश गिनना शुरू हुआ, जो रात 1 बजे तक चला। साथ ही इस रेड में 32 किलो सोना भी बरामद हुआ है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं।
इस साल जमकर रेड डाल रहीं एजेंसियां
सरकारी एजेंसियों के लिए यह साल छापेमारी के मामले में काफी सफल रहा है। शुरुआत उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन से हुई। जैन के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानों से काफी बड़ी मात्रा में संपत्ति बरामद की गई। इसके बाद ममता बनर्जी कैबिनेट के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी हुई। यहां 55 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त की गई। इसके बाद एजेंसी की बड़ी कार्रवाई महाराष्ट्र में हुई है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025