लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को आवास आवंटित किए। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक योजना का शुभारंभ नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है—कि अगर किसी गरीब, व्यापारी या आम नागरिक की भूमि पर किसी माफिया ने कब्जा किया, तो उसका वही अंजाम होगा जो प्रयागराज में देखा गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “2017 से पहले माफिया गरीबों की जमीनें हड़प लेते थे, सरकारी आवासों के पास कोठियां बनवाते थे और प्रशासन मौन रहता था। लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। आज उन्हीं माफियाओं की कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए घर बन रहे हैं। हमारी सरकार माफियाओं की संपत्ति पर गरीबों के आवास बनवाने का कार्य लगातार जारी रखेगी।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त हो रहा है, और यही वजह है कि राज्य विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “माफियाओं के खत्म होने से युवाओं की प्रतिभा और क्षमता को नए अवसर मिल रहे हैं। ये माफिया ही समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा थे।”
इस मौके पर आवास पाने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। एक लाभार्थी ने भावुक होकर कहा, “कभी नहीं सोचा था कि लखनऊ में मेरा खुद का घर होगा। मुख्यमंत्री योगी जी की कृपा से अब मेरा सपना पूरा हुआ है। अब मैं अपने माता-पिता के साथ सम्मानपूर्वक रह सकूंगी।”
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को उनके नए घरों की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि राज्य सरकार गरीबों और वंचितों को सशक्त करने के अपने संकल्प पर निरंतर कार्य कर रही है।
-एजेंसी
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026