उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक को जूतों से पीटती नजर आ रही है जबकि आस पास लोगो की भीड़ दिख रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो गोमतीनगर के कमता चौराहे के पास का बताया जा रहा है। यहां रॉग साइड से कार ले आ रही महिला ने टक्कर होने पर एक युवक की जूतों से पिटाई कर दी। इस मामले में विभूतिखंड पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।
Viral Video: लखनऊ के कमता चौराहे के पास गलत साइड कार चलाकर आ रही महिला ने बाइक से टक्कर लगने पर युवक की जूतों से की पिटाई pic.twitter.com/77gJfYLab8
— princy sahu (@princysahujst7) March 14, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के आईजी ऑफिस में तैनात महिला ने गलत साइड कार चलाते हुए आई और सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई तो युवक की जूतों से पिटाई करना शुरु कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार यह मामला कमता चौराहे के पास बुधवार की दोपहर का है। पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अचानक एक महिला गलत दिशा में तेजी से कार चलाते हुए आ गई। आपस में दोनो गाड़ियों में टक्कर हो गई। इस बात पर महिला ने गाली गलौज और मारपीट करना शुरु कर दिया।
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर ली गई है। महिला सीमा सुरक्षा बल के आईजी ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी का नाम सुनीता कुमारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है।
-agency
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025