naveen jain agra city

मेयर नवीन जैन के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की धूम, पूरे शहर में कार्यक्रम, देखें तस्वीरें

POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए लोग और चारों तरफ बधाई व नारेबाजी का शोर, यह नजारा था महापौर कैम्प कार्यालय, कमला नगर का जहां अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा महापौर नवीन जैन के 59वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगरा शहर के कोने-कोने से समर्थक बधाई देने के लिए पहुंच रहे थे। आज गुरुवार सुबह 8 बजे से ही महापौर के निवास के बाहर ढोल नगाड़े के साथ समर्थक एकत्रित हो गए और नाचने गाने लगे। लोग अपने साथ केक और उपहार व भेंट लेकर आए थे। महापौर को जन्मदिन की बधाई देने वालों में तमाम सामाजिक-धार्मिक एवं व्यापारिक संगठन, सभी दल के पार्षद, नगर निगम व जलकल के अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आये आम जन भी शामिल रहे।



दूसरी ओर आगरा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किसी ने फल वितरण, किसी ने केक काटकर तो किसी ने गरीबों को निःशुल्क भोजन वितरण कर अपने जननेता नवीन जैन का जन्मदिन मनाया। इसके अलावा जगह-जगह महापौर के स्वागत-अभिनंदन का कार्यक्रम हुआ तो कहीं पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महापौर नवीन जैन को जन्मदिन की बधाई देने का सुबह से शुरू हुआ सिलसिला देर रात तक चलता रहा।



गुरुवार को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन ने अपने जन्मदिन की शुरुआत सुबह गौशाला वाटर वर्क्स जाकर गौ सेवा के साथ शुरू की। महापौर ने गायों को चारा, फल-सब्जी खिलाया, इसके बाद महापौर चांदनी चौक चौराहा के पास कमला नगर स्थित साई मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने साईं भगवान जी की आरती की। अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंदिर के बाहर ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण कर स्वयं उस संकल्प को पूरा किया जिसे महापौर नवीन जैन प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम में शहरवासियों को मांगलिक अवसर पर पर्यावरण हित में ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण के लिए संकल्प दिलाते हैं। महापौर ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को फल व खाद्यान्न वितरण किया।



इसके बाद महापौर नवीन जैन बल्केश्वर चौराहा पहुंचे, जहां पर गणेश रसोई संचालित की जाती है। यहां महापौर नवीन जैन ने सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया। यहां से महापौर नवीन जैन ने कमला नगर जैन मंदिर में जाकर भगवान महावीर जैन जी के दर्शन किये इसके बाद महापौर कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हवन-आरती कर धार्मिक पूण्य लाभ कमाया। इस दौरान महापौर को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने भी इस हवन कार्यक्रम में भाग लिया।



कैम्प कार्यालय, कमला नगर पर महापौर नवीन जैन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से ही हर 5 से 10 मिनट के अंतराल में अलग-अलग समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा था। किसी ने महापौर पर फूल-मालाओं की बरसात की तो किसी ने शॉल ओढ़ाकर और मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया। वहीं दूसरी ओर कैम्प कार्यालय के बाहर लगातार ढोल नगाड़े बजने का सिलसिला जारी था। महापौर के जन्मदिन की खुशी में नाचते झूमते हुए सभी लोग मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे।



महापौर नवीन जैन को बधाई देने वालों में मुख्य तौर पर इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफ़ी, लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष व दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौधरी, आरएसएस से रजनीश त्यागी, महानगर महामंत्री मनोज राघव, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान, दयालबाग मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, दीनदयाल मंडल महामंत्री मनीष अग्रवाल, शिक्षक नेता वी एस चौहान, नवीन युवा संगठन संस्थापक श्याम सलोने वशिष्ठ, होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन से सुरेश खन्ना, सीए दीपिका मित्तल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरव बंसल, केशव अग्रवाल छवि ज्वेलर्स, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीष गौतम, पवन भदौरिया, हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर, ममता शर्मा, निशि राज, जॉन पॉल के अलावा, श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।



महापौर नवीन जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महर्षिपुरम में रवि शंकर सकारात्मक फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महापौर ने फ़ीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में संस्था से जुड़े लोगों ने भाग लिया और लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर महापौर नवीन जैन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस समय डेंगू बुख़ार का प्रकोप चल रहा है। इस बीमारी में रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इस संकट के समय शिविर में रक्त देने वाले लोगों ने वास्तव में महादान देने का काम किया है।

इसके अलावा महर्षिपुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महापौर की अभिनंदन समारोह भी किया गया। इस मौके पर नगेंद्र कुमार, राजेश पंडित, राम शर्मा, नवीन गौतम, रामपाल यादव, ओमप्रकाश, राजा बाबू शर्मा, उषा पारीक, सौरभ चतुर्वेदी, रंजीत, डॉ विश्वास आदि मौजूद रहे।



विभिन्न क्षेत्रों में मनाया महापौर का जन्मदिन
कई पार्षदों ने अपने अपने वार्ड क्षेत्र में महापौर नवीन जैन के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर फल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पार्षद अमित दिवाकर, पार्षद हरि कुमारी, पार्षद नेहा गुप्ता, पार्षद राजेश्वरी चौधरी, पार्षद सुषमा जैन, पार्षद जगदीश पचौरी, पार्षद शरद चौहान, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद संजय राय, पार्षद रवि बिहारी माथुर, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद धीरज कोहली, पार्षद अमित अग्रवाल आदि ने अपने वार्ड क्षेत्र में बच्चों एवं क्षेत्रीय निवासियों के साथ केक काटकर महापौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और सभी को निशुल्क फल एवं भोजन वितरण किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh