रायबरेली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर हैं। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीर पासी और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि यह सरकार डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यहां कोई इंजन नहीं है।
नेता विपक्ष ने लालगंज में आयोजित ‘युवा संवाद’ में युवाओं को संबोधित किया। आज देश में बेरोजगारी- युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन बीजेपी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। ये सरासर अन्याय है। हम लगातार युवाओं के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि यह एक विफल सरकार है, इन्हें हटाया जाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नौकरियां देंगे। वे केंद्र सरकार स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों का निजीकरण कर रही है, एक डिग्री का कोई मूल्य नहीं है, अगर यह नौकरियां प्रदान करने में सक्षम नहीं है तो यह कचरा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी के रायबरेली में कहा, कि अगर आप रोजगार चाहते हैं तो आपको छोटे व्यापारियों की रक्षा करनी होगी, GST को बदलना पड़ेगा। जब तक आपके लिए बैंक के दरवाजे नहीं खुलेंगे तब तक आपको रोजगार नहीं मिल सकता। उत्तर प्रदेश की सरकार फेलियर है। आपके सामने 2 मुद्दे हैं महंगाई और बेरोजगारी। यह सरकार डबल है मगर यहां कोई इंजन नहीं है।
रायबरेली के दो सांसद हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस मौके पर अपनी बहन प्रियंका गांधी का भी जिक्र किया और कहा, “रायबरेली शायद भारत का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है जहां दो सांसद हैं—एक मैं हूं और दूसरी प्रियंका हैं.” उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रियंका को भी रायबरेली बुलाने का आग्रह किया, जैसा कि प्रियंका उन्हें वायनाड बुलाती हैं. उन्होंने यह भी कहा, “आपकी जो भी समस्याएं हैं, चाहे रायबरेली में हों या संसद में, मैं हमेशा उपलब्ध हूं। मुझे बताएं, मैं हर समस्या का समाधान करूंगा.”
राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ अपने भावनात्मक रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है; यह एक पारिवारिक रिश्ता है. मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.” इसके बाद, उन्होंने मुंशीगंज में एक ढाबे पर रुका, जहां उन्होंने समोसे का स्वाद लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता, जैसे अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी थे.
रायबरेली से सांसद है राहुल गांधी
यूपी की रायबरेली सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से राहुल गांधी मौजूद सांसद हैं और इस बार सोनिया गांधी की जगह राहुल को इस सीट से उतारा गया था. रायबरेली सीट को कांग्रेस की सबसे सेफ सीट माना जाता है. अब कयास लग रहे कि क्या आने वाले समय में इस सीट से प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ सकती है?
-साभार सहित
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026