विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट की कप्तानी से हटने और बोर्ड और उनके बीच के संबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख़्तर का कहना है कि विराट कोहली पर निश्चित तौर पर प्रदर्शन का दबाव है.
विराट कोहली और चयन समिति के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा है कि मैं चाहता था कि जब वह 120 सेंचुरी बना लें, तब शादी करें.
उन्होंने आगे कहा कि अगर वह भारत में होते और उनका रुतबा भी विराट कोहली की ही तरह होता, तो वे कभी शादी नहीं करते.
उन्होंने कहा, “मैं अपनी ज़िम्मेदारियों को कभी भी नहीं बढ़ाता.”
हालाँकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि शादी करना विराट का निजी फ़ैसला है.
विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था.
विराट कोहली की इस घोषणा के लगभग एक महीने पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ से पहले विराट कोहली को वन-डे की कप्तानी से हटाया था.
इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया था.
इस बीच उनके और बोर्ड के बीच गतिरोध और सब कुछ ठीक ना होने की ख़बरें भी लगातार आती रहीं.
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025