विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट की कप्तानी से हटने और बोर्ड और उनके बीच के संबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख़्तर का कहना है कि विराट कोहली पर निश्चित तौर पर प्रदर्शन का दबाव है.
विराट कोहली और चयन समिति के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा है कि मैं चाहता था कि जब वह 120 सेंचुरी बना लें, तब शादी करें.
उन्होंने आगे कहा कि अगर वह भारत में होते और उनका रुतबा भी विराट कोहली की ही तरह होता, तो वे कभी शादी नहीं करते.
उन्होंने कहा, “मैं अपनी ज़िम्मेदारियों को कभी भी नहीं बढ़ाता.”
हालाँकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि शादी करना विराट का निजी फ़ैसला है.
विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था.
विराट कोहली की इस घोषणा के लगभग एक महीने पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ से पहले विराट कोहली को वन-डे की कप्तानी से हटाया था.
इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया था.
इस बीच उनके और बोर्ड के बीच गतिरोध और सब कुछ ठीक ना होने की ख़बरें भी लगातार आती रहीं.
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025