अगर हमने तब चुनाव लड़ा होता, तो देश में शिवसेना का पीएम होता: राउत

अगर हमने तब चुनाव लड़ा होता, तो देश में शिवसेना का पीएम होता: राउत

POLITICS

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में बीजेपी को शीर्ष पर लेकर आई थी. पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि बाबरी के बाद उत्तर भारत में शिवसेना की लहर थी. अगर हमने उस समय चुनाव लड़ा होता, तो देश में शिवसेना का पीएम होता. लेकिन हमने बीजेपी के लिए ये छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व का इस्तेमाल सिर्फ़ सत्ता के लिए करती है. महाराष्ट्र में पिछला विधानसभा चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर लड़ा था लेकिन चुनावी नतीजों के बाद सीएम पद की मांग को लेकर बीजेपी और शिवसेना में दरार आ गई.
बाद में शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस समय शिवसेना के उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया
उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि जिन भी पार्टियों ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है, धीरे-धीरे बीजेपी ने उसे बर्बाद कर दिया है. नवाब मलिक ने कहा कि अपने धर्म पर गर्व करना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे धर्मों के प्रति नफ़रत फैलाना अच्छी बात नहीं.
दरअसल, रविवार को शिवसेना के संस्थापक और अपने पिता बाल ठाकरे के 96वें जन्मदिन पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना ने भाजपा के सहयोगी के तौर पर 25 साल बर्बाद किए.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ इसलिए गठबंधन किया था ताकि हिंदुत्व के एजेंडा को आगे बढ़ाए, लेकिन पार्टी ने कभी सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया.