Aga, Uttar Pradesh, India. शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा (पंजीकृत) द्वारा ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 व 18 दिसम्बर, 2022 को होगा। विजेता टीम को 5100 रुपये और रनरअप टीम को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए टीमें आमंत्रित की गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टूर्नामेंट प्रबंधक सुनील शर्मा से मोबाइल नम्बर 8077794270 पर संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट के समन्वय डॉ. लाखन सिंह हैं।
इस संबंध में समिति की बैठक में तय किया गया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे समिति की अध्यक्ष एवं पार्षद मंजू वार्ष्णेय करेंगी। समापन 18 दिसम्बर को शाम चार बजे जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सलोनी सिंह करेंगी। सभी मैच मंदबुद्धि संस्थान के निकट मैदान पर होंगे। व्यापर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
बैठक में महासचिव डॉ. भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह परमार, किशन सिंह चाहर, मनोज शर्मा, मुन्नालाल राजपूत, पवन लवानिया, रवीन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
- साकेत कोर्ट से शरजील इमाम बरी मगर अभी भी जेल से नहीं होगी रिहाई - February 5, 2023
- ओटीटी पर होगा सिद्धार्थ-कियारा की शादी का LIVE टेलीकास्ट, फंक्शन कल से होंगे शुरू - February 4, 2023
- शहजादा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने ताजमहल पर फैंस के साथ की मस्ती - February 4, 2023