ICC ने जारी किया वर्ल्ड कप टी-20 का शेड्यूल, 13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल – Up18 News

ICC ने जारी किया वर्ल्ड कप टी-20 का शेड्यूल, 13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

SPORTS

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने सोशल मीडिया पर ICC वर्ल्ड कप टी-20 का शेड्यूल गुरुवार को जारी किया है। इसका पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड टी20 का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट कुल 20 दिन तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। इससे पहले सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाली टीमें आपस में वार्मअप मैच में खेलेंगी। वर्ल्ड टी-20 के वार्मअप मैच 10 अक्टूबर से शुरु हो जाएंगे।

वार्मअप मैच का शेड्यूल

वर्ल्ड टी20 का पहला वार्मअप मैच 10 अक्टूबर को यूएई और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। सारी टीमें दो वार्मअप मुकाबले खेलेंगी।

भारत के वार्मअप मैच

भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ है। इस मुकाबले से पहले भारत के पास वार्मअप मैच में अपनी फॉर्म वापस हासिल करने का पूरा मौका होगा। वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों से पहले भारत को दो वार्मअप मैच खेलने हैं। भारत अपना पहला वार्मअप मुकाबला 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा जबकि उसका दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को होगा।

2021 में ग्रुप स्टेज से हुए थे बाहर

भारत 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगा। 2021 वर्ल्ड कप में भारत को बहुत बड़ा झटका झेलना पड़ा था। भारत पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh