Droupadi Murmu

ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन में Global summit- 2022 का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

INTERNATIONAL RELIGION/ CULTURE

चार दिवसीय कार्यक्रम में ‘विश्व शांति का अग्रदूत भारत’ विषय पर होगा मंथन
10 सितंबर को स्वागत सत्र और 11 सितंबर को सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन

Abu road, Rajasthan, India. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 10 से 14 सितंबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन-2022 (ग्लोबल समिट-2022) का आयोजन किया गया है। ‘विश्व शांति का अग्रदूत भारत’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ 11 सितंबर को किया जाएगा। बता दें कि 11 सितंबर को वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय के तहत यह वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, राजस्थान उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनिन्दर श्रीवास्तव, भारत सरकार के जनजतीय केन्द्रिय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू, हरियाणा के सामाजिक न्याय और सैनिक एवं अर्धसैनिक मंत्री ओम प्रकाश यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत कई प्रदेशों के मंत्री, राजनेता, सांसद, विधायक, फिल्म अभिनेता, सुप्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ मीडियाकर्मी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद, उद्योगपति समेत तमाम नामचीन हस्तियां शामिल रहेंगी।

यह वैश्विक शिखर सम्मेलन कई मायनों में खास होने जा रहा है। इसमें एक स्वागत सत्र, उद्घाटन सत्र, चार खुले सत्र, चार ध्यान योग सत्र के साथ समापन सत्रों में कई विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान मंथन करेंगे। सभी कार्यक्रम डॉयमंड हॉल में होंगे।

brahma kumaris
स्वागत की तैयारी

वैश्विक शिखर सम्मेलन को लेकर शांतिवन परिसर में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। पूरे डायमंड हॉल को विशेष रूप से लाइटिंग से सजाया जा रहा है। साथ ही इसके चारों ओर झंडे लगाए गए हैं। गैलरी में विशेष तरह की लाइट और डेकोरेट किया गया है। वहीं शांतिवन को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

 

बुधवार को कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी ममता गुप्ता ने टीम के साथ शांतिवर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल डायमंड हॉल में स्टेज, जहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण करेंगे की बैठक व्यवस्था देखी। साथ ही भोजन कक्ष को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति भवन से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

shantivan abu road
शांतिवन के डायमंड हॉल में तैयारियों का जायजा लेते हुए कलेक्टर, एसपी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी।

कलेक्टर डॉ. भंवर लाल ने संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय से कहा कि राष्ट्रपति भवन से एप्रूवल प्रोग्राम सीट के अनुसार ही मिनट टू मिनट सब व्यवस्थाएं की जाएं। मंच पर उपस्थित रहने वाले सभी अतिथियों की सूची पहले से तैयार की जाए। पीआरओ बीके कोमल ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों युद्धस्तर पर जारी हैं। शांतिवन परिसर सहित पूरे डायमंड हाल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। संस्थान का प्रयास है कि सम्मेलन में आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखने हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएं। इस दौरान सीओ टी. सुमंगला, डीएसपी योगेश शर्मा, माउंट आबू एसडीएम कनिष्क कटारिया, आबू रोड एसडीएम अरविंद शर्मा, सदर थाना सीआई हरचंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh