आगरा नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात कोहरे की वजह से दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।
हादसा होने के बाद एक ट्रक में डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे थे जिन्हें स्थानीय लोग लूट कर ले गए। मुर्गों की लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है हर किसी के हाथ में कई-कई मुर्गे हैं। कोई बोरों में मुर्गों को भर कर ले जाता नजर आ रहा था तो कोई झोले में। मुर्गों की इस लूट का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos : #आगरा नेशनल हाईवे पर मुर्गों से लदा वाहन टकराया, हादसे के बाद मुर्गे लुटने की मची होड़ pic.twitter.com/saQdeLCAGo
— princy sahu (@princysahujst7) December 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुए वाहनों में छह ट्रक, दो बस और एक आटो और कार समेत करीब सोलह वाहन आपस में टकराने से भीषण हादसा हो गया। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने मुर्गो को लुटना शुरु कर दिया। लूट का यब सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मुर्गे लूटने वाले लोग वहबां से भाग खड़े हुए।
-एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025