हॉन्ग कॉन्ग की अदालत का आदेश, संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाए चीनी रियल एस्टेट कंपनी

BUSINESS

कर्ज़ में डूबी दिग्गज चीनी प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी एवरग्रांदे को हॉन्ग कॉन्ग की एक अदालत ने अपनी संपत्तियां बेच कर कर्ज़ चुकाने के आदेश दिए हैं.

कंपनी अपना कर्ज़ चुकाने के लिए कोई योजना पेश नहीं कर सकी, इस पर जज लिंडा चैन ने कहा ‘बस बहुत हो चुका, अब कंपनी को अपनी संपत्ति बेच कर देनदारी चुकानी होगी.’

एवरग्रांदे चीन के रियल एस्टेट बाज़ार में चल रहे बड़े संकट का ‘पोस्टर चाइल्ड’ है. कंपनी पर 325 अरब डॉलर का कर्ज़ है. दो साल पहले ही ये कंपनी दिवालिया हो चुकी है.

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद चीन के वित्तीय बाजारों में हलचल मचने की संभावना है. य ऐसे समय हो रहा है जब चीन शेयर बाजार में सेल-ऑफ़ को काबू करने की कोशिश कर रहा है.

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद एवरग्रांदे के शेयर के दाम हान्ग कॉन्ग के शेयर बाज़ार में 20 फ़ीसदी गिर गए.
चीन की अर्थव्यवस्था का एक चौथाई हिस्सा रियल स्टेट इंडस्ट्री से आता है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh