Noida (Uttar Pradesh, India)। कोविड 19 के संक्रमण से निपटने में एलोपैथी चिकित्सक तो जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जुटे ही हुए हैं, साथ में आयुष यानी आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी विभाग भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार अपनी सलाह दे रहा है। आयुष मंत्रालय का आयुर्वेद विभाग जहां लोगों को काढ़ा पीने की सलाह दे रहा है वहीं होम्योपैथ विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की निशुल्क दवा बांट रहा है। विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर किया जा सकता है कोरोना से मुकाबला : डॉ. जौहरी
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित मोहन जौहरी ने बताया अभी तक कोविड19 का कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है, ऐसे में हम अपनी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इससे मुकाबला तो कर ही सकते हैं। आयुष मंत्रालय के निर्देश पर विभाग जो दवा दे रहा है उससे मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने दावा किया कि यह बहुत ही कारगर दवा है। डॉ. जौहरी ने बताया इस दवा के असर को देखते हुए इसकी मांग बढ़ गयी है। हमारी कोशिश है कि दवा का वितरण पूरे जनपद में किया जाए, ताकि लोग अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कोरोना संक्रमण का मुकाबला करें और स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने पर किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता मानसिक रूप से स्वत: विकसित हो जाती है। कोविड19 के मामले में लोगों का जितना शारीरिक रूप से ताकतवर (रोग प्रतिरोधक क्षमता) होना जरूरी है उतना ही मानसिक रूप से भी मजबूत होना जरूरी है। यह दवा एक सैनिक की तरह रक्षा करती है।
दवा का निशुल्क वितरण
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया दवा का वितरण आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल के तहत किया जा रहा है। दवा वितरण के समय सभी चिकित्सक व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, फेस मास्क पहन रहे हैं। साथ ही लोगों को ऐसा करने की सलाह भी दे रहे हैं। जनपद में कुल 12 राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय हैं। वहां सेवारत सीनियर मेडिकल अफसर व मेडिकल अफसर अपने चिकित्सालय की आठ किलोमीटर की परिधि में सुबह दस बजे से चार बजे तक रोजाना रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा का वितरण कर रहे हैं। इस काम में कुछ निजी चिकित्सक और समाज सेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया विभाग की ओर से अब तक करीब 35000 लोगों को सोसाइटी, गांव, मोहल्लों में जाकर दवा बांटी जा चुकी है।
कोविड19 से बचाव के उपाय
बरतें सावधानी :
– बार-बार साबुन और पानी से 40 सेकण्ड तक हाथ धोएं
– हर समय दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें
– घर से जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं
– बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं तथा चेहरे-आँख को न छुएँ
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023