वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक ही प्रकार की सात याचिकाओं को एक साथ सुनने वाले मामले की सुनवाई अब 12 मई को होगी। चूंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका पर 11 मई को सुनवाई होगी। इसके चलते जिला जज अजय कुमार विश्वेश ने इस सुनवाई को 12 मई तक टाल दी है।
17 अप्रैल को कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार छह सिविल कोर्ट और एक फास्ट ट्रैक कोर्ट से सभी सात याचिकाओं को निकाल एक साथ जिला जज के सामने रखा गया। इसके बाद वकील शिवम गौड़ ने दलीलें दी कि हाईकोट में कार्बन डेटिंग का मामला लम्बित है। इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने नई तारीख 12 दे दी।
शिवम गौड़ ने कहा कि यदि कार्बन डेटिंग मामले की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ती है तो फिर वाराणसी कोर्ट में 12 मई को होने वाली सुनवाई भी टल जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिन सात मामलों की सुनवाई आज कोर्ट में होनी थी, उसमें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की भी याचिका शामिल है। जिसमें उन्होंने वुजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर का सबसे पुराना शिवलिंग बताया था। जिनके राग-भोग, पूजा-दर्शन की मांग की गई है।
कोर्ट में आज यह भी साफ किया जाना था कि महिला वादिनी के पूजा के अधिकार मांग को भी इसी केस के साथ क्लब करके सुना जाएगा या अलग से सुनवाई होगी। वहीं, महिला वादिनी राखी सिंह का मामला राखी सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्यश् हाईकोर्ट में लंबित है। वहां से आदेश आने तक क्या बाकी के मामलों को स्टे किया जाएगा या नहीं, इस पर कोर्ट को अपना रुख साफ करना था।
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025
- एनएसई और वाराणसी जिला प्रशासन के बीच साझेदारी: वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और एमएसएमई फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा - March 14, 2025
- जयपुर को मिली आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात - March 14, 2025