Home Quarantine

Home Quarantine कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की नई पहल, आगरा विकास मंच ने बढ़ाया हाथ

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

-जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा, गरीब मरीजों को निःशुल्क खाद्य सामग्री दी जाएगी

Agra, Uttar Pradesh, India.  उत्तर प्रदेश में पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पीड़ित होम क्वारेनटाइन मरीजों के लिए नया प्रकल्प शुरू किया है। इसके तहत होम क्वारेनटाइन कोरोना पीड़ितों को उनके घर पर आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के आह्वान और बुलावे पर आगरा विकास मंच ने इस प्रोजेक्ट में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। मंच ने घोषणा की है कि निर्धन मरीजों को खाद्य सामग्री निःशुल्क दी जाएगी।

आगरा विकास मंच मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन, अरविन्द शर्मा गुड्डू, महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन आदि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडे और डॉ. पीयूष जैन के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान बताया गया कि गृह एकांतवास के दौरान किसी भी काम के लिए घर से बाहर नहीं निकलना है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग की जरूरत है। अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि आगरा विकास मंच पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है।

तय किया गया कि गृह एकांतवास में रहने वाले समर्थ मरीज आवश्यकता की वस्तुओं की सूची और पैसा देंगे। आगरा विकास मंच का कार्यकर्ता उनके घर जाकर सामान उपलब्ध कराएगा। गृह एकांतवास में रहने वाले गरीब मरीजों को खाद्य सामग्री मंच निःशुल्क देगा। दवा आदि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा। इस प्रोजेक्ट में निखिल जैन, विमल जैन, शरद जैन, बृजेंद्र लोढ़ा, जयराम दास भी पूर्ण सहयोग करेंगे। सीएमओ ने आगरा विकास मंच की सराहना करते हुए आह्वान किया कि अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं भी इसी तरह से जिम्मेदारी लें।