electricity theft

भाजपा कोषाध्यक्ष के कोल्ड स्टोरेज में बिजली चोरी, FIR दर्ज, BJP नेता बचाने में जुटे, मीडिया भी मैनेज

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

मीडिया को भी मैनेज किया, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं छपने दी खबर

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष बिजली चोर निकले। वह अपने कोल्ड स्टोरेज में चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे। विदयुत विभाग ने भाजपा नेता के खिलाफ बिजली थाना कमलानगर, आगरा में नामजद तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज हो गई है। बिजली चोरी की खबर न छापने के लिए सभी छोटे-बड़े अखबारों को भी मैनेज कर लिया है। एक अखबार ने आठ लाइन की गोलमोल खबर प्रकाशित की है।

26 नवम्बर को मारा छापा

विद्युत वितरण उपखंड शमसाबाद, आगरा के अवर अभियंता विनेश यादव को मुखबिर से बिजली चोरी की सूचना मिली। अवर अभियंता ने इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी (एसडीओ) शमसाबाद पीके सिन्हा को दी। इसके बाद श्री सिन्हा ने अवर अभियंता विनेश यादव और  संविदा कर्मचारी यशपाल के साथ 26 नवम्बर, 2000 को शाम पांच बजे ग्राम लोहारी स्थित मैसर्स ओमप्रकाश बैजनाथ शीतगृह (संयोजन संख्या 3280 0268) पर छापा मारा। शीतगृह में बिजली चोरी की तरकीब देखकर बिजली विभाग के अधिकारी हैरान रह गए।  

200 मीटर केबल डालकर बिजली चोरी

कोल्ड स्टोरेज संचालक अवनीश कांत गुप्ता उम्र 48 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपालपुरा शमसाबाद हैं। वह भारतीय जनता पार्टी, आगरा के जिला कोषाध्यक्ष हैं। इसके बाद भी विदयुत अधिकारी ने बिजली चोरी पकड़ने की हिम्मत दिखाई। छापे के दौरान पाया गया कि लोहारी तिराहे पर शकुंतला देवी फ्लोर मिल के समीप 3 केवीए का ट्रांसफार्मर (परिवर्तक) लगा हुआ है, जो निजी नलकूप का है। इसकी एलटी लाइन से लगभग 200 से 225 मीटर लंबी 3 फेज केबल डालकर कोल्ड स्टोरेज के अंदर 20 एचपी की सबमर्सिबल चलाई जा रही थी। इस केबल पर कोल्ड स्टोरेज के अंदर पांच जगह पर कट लगा हुआ था। केबल के आखिरी सिरे पर कटआउट लगे हुए थे। इन्हीं कटआउट से सबमर्सिबल एवं अन्य उपकरण भी चलते पाए गए।

कोल्ड स्टोरेज में बिना मीटर के बिजली का प्रयोग

एसडीओ पीके सिन्हा का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज के अंदर बगैर किसी कनेक्शन एवं बगैर मीटर के विद्युत का प्रयोग हो रहा है। ऐसी स्थिति में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चोरी की बिजली से सबमर्सिबल के अलावा कोल्ड स्टोरेज के अंदर लगे अन्य उपकरण भी चलते हों। चेकिंग के दौरान सबमर्सिबल के कनेक्शन कटआउट से जुड़े पाए गए।

कमलानगर थाने में तहरीर

उन्होंने एंटीपॉवर थैप्ट थाना कमला नगर में दी गई तहरीर में कहा है- अभियुक्त अवनीश कांत गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 35 के के अंतर्गत किसी वैध कनेक्शन एवं बगैर किसी मीटर के ट्रांसफार्मर के अंदर विद्युत का उपयोग चोरी से करते पाए गए। तहरीर में कार्रवाई का आग्रह किया गया है।

कौन हैं अवनीश कांत गुप्ता

बता दें कि अवनीश कांत गुप्ता मूल रूप से समाजवादी पार्टी के नेता हैं। जैसे ही उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वे भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने अनेक दमदार भाजपा नेताओं को अपने वश में कर लिया। सांसद और विधायक उनके घर पर जाने लगे। इससे इलाके में उनका दबदबा बन गया। भाजपा के तमाम निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उन्हें नगर पंचायत, शमसाबाद से चुनाव लड़वाया गया, जिसमें उनकी पराजय हुई। इस समय वे भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा के साथ जिला कोषाध्यक्ष हैं। अब यह कोई रहस्य नहीं रह गया है कि अवनीश कांत गुप्ता भाजपा के पदाधिकारी कैसे बन गए।

क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष

इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा का कहना है कि चोरी तो कभी जायज नही हो सकती है, लेकिन चोरी की है या नहीं, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा- एसडीओ पीके सिन्हा से अवनीश कांत गुप्ता का वाद-विवाद हो गया था। इसी कारण एफआईआर करा दी। जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा।