हैदराबाद। क्रिकेट को लेकर कोई भी घटना भारत में आग की तरह फैल जाती है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब एक टीम के कोच को टीम बस में शराब पीते हुए देखा गया। यह मामला काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हायर अथॉरिटी को एक्शन लेना पड़ा है। सोशल मीडिया पर टीम बस में शराब पीते हुए वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच विद्युत जयसिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की।
क्रिकेट से दूर रहेंगे जयसिम्हा
जांच के दौरान जयसिम्हा को एचसीए की ओर से किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने जयसिम्हा को लिखे एक लेटर में इस मुद्दे को संबोधित किया, जिसमें 15 फरवरी को प्राप्त एक गुमनाम ईमेल का हवाला दिया गया था जिसमें हैदराबाद राज्य टीम के साथ टीम बस में शराब ले जाने और पीने के उनके वीडियो थे।
मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने गहन जांच की मांग की, कोई भी निर्णय जांच के नतीजे के आधार पर लिया जाए। जांच की अंतरिम अवधि के दौरान, जगन मोहन राव ने जयसिम्हा को एचसीए की ओर से किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से दूर रहने का निर्देश दिया।
– एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026