Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा नेशनल चैम्बर के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चैम्बर के सदस्यों ने इस बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में 15 सूत्री प्रतिवेदन चैम्बर ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने चैम्बर के प्रतिवेदन के बिन्दुवार विषय सुने। छलेसर पुलिस चैकी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चैम्बर के सदस्यों के साथ स्थल का निरीक्षण किया जाये।
बैठक में बताया गया कि सांख्यकीय संग्रहण अधिनियम 2008 के तहत प्रतिष्ठानों से सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजे गये हैं। इस अधिनियम के तहत कुछ प्रतिष्ठान पहली बार कवर हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने कर संग्रहण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर अवगत करायें। साथ ही समस्या का भी निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि मेट्रो निर्माण के बाद फतेहाबाद रोड पर फुटपाथ आदि समाप्त हो गये हैं, जिससे वाहन पार्किंग की समस्या विकराल रुप ले चुकी है। होटल अमर से सेल्फी पॉइन्ट तक बसों, टैक्सी एवं दुपहिया वाहनों के लिये पार्किंग स्थल की अत्यधिक आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसके लिए प्रशासन कार्यरत है। मार्केट की स्थिति व स्थान को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धितों से अलग से बैठक कर समस्या के निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा रही है।
मेट्रो के द्वितीय चरण के निर्माण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए बिछाई गई 33 केवीए की लाइन को शिफ्ट कराने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर कारपोरेशन लि. को जल्द से जल्द लाइन शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में जो नगर निगम ने 7-8 वर्ष पूर्व नालों का निर्माण कराया था, उनकी तभी से सफाई नहीं हुई है। नालों में काफी कूड़ा भरा होने पर बरसात में गंदगी होना स्वाभाविक है। नगर निगम द्वारा कोई सफाई व्यवस्था नहीं होती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्या के निस्तारण हेतु शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा वृहद औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई के मुख्य तिराहे पर ही स्थित इकाई भूखण्ड सं. 53 से 55 तक की बाउंड्रीवाल पर स्थाई अतिक्रमण के रूप में निर्मित पान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा आदि जैसे कैंसर युक्त पदार्थ बेचने वाली दुकानों को लाइसेंस फीस पर दुकानें आवंटित कर तहबाजारी ली जा रही है, इसे रोका जाए। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को अतिक्रमण को औद्योगिक क्षेत्र से हटाते हुए दुकानदारों को वेडिंग जोन में शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया कि वृहद औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई आगरा की सीमांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र से बाहर आवासीय क्षेत्र में प्रकाश नगर के निर्माण ठेकेदार विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री औद्योगिक आस्थान के भीतर जगह-जगह पटकी जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देश दिए कि सदस्यों के साथ उप जिलाधिकारी सदर, नगर निगम तथा सम्बन्धित थानें की पुलिस के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजनान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने में आ रही समस्या का बारे में बताया गया तो डीएम ने टोरंट पावर कारपोरेशन से कहा कि लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आगे इस प्रकार की कोई समस्या परिलक्षित न हो।
फाउण्ड्री नगर में सौ फुटा रोड के सामने गड्ढा एवं अतिक्रमण हटाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया। नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि फाउण्ड्री नगर में नाली सड़कों आदि के लिए पहले अभियान चलाया गया था। अब पुनः अभियान चलाया जायेगा। एक बार अतिक्रमण फाउंड्री नगर से हटाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने नुनहाई में लाइसेंस वाली दुकानों के लिए निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में निर्णय करवायें। नुनिहाई में अवैध रूप से निर्माण सामग्री को हटाने के लिए संयुक्त आयुक्त को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिये।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सोलर प्लांट लग चुके हैं। किन्तु मीटर न लगने से ऊर्जा का नुकसान हो रहा है, जो एक राष्ट्रीय हानि है। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि सूर्य योजना के लिए आवेदन लंबित नहीं होने चाहिए। टोरेंट पावर ने बताया कि लगभग 100 आवेदन लंबित है जिसमें से 30 आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत हैं। चैम्बर के सदस्य द्वारा सूचित किया गया कि पोल हटाने से लोहामंडी से पंचकुइयां तक स्ट्रीट लाइट समाप्त हो गई है। टोरेंट पावर ने इसका शीघ्र निरीक्षण कराने के लिए आश्वासन दिया।
2021 से जीपीएस कंपनी के सर्वे के आधार पर नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिस पर चर्चा हुई। सम्पत्ति कर के मामलों में नगर निगम द्वारा बताया गया कि लगभग 100 केस बचे हैं शेष सभी निस्तारित हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 10-10 की सूची बनाकर दें, उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाये।
‘भाजपा अध्यक्ष ने मुझे दबोच लिया और जबरदस्ती करने लगा’, आगरा के थाना कमलानगर में रिपोर्ट दर्ज
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के बाद 2021 से पुनः कर की मांग व उसके ऊपर ब्याज की मांग के सम्बन्ध में समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारीयों को निर्देशित किया कि इस विषय को नगर आयुक्त के साथ रखकर निस्तारित किया जाये।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि यूजर चार्ज की दरें व मानकों के सम्बन्ध में सर्कुलर परिपत्रित किया जाये। रामबाग से भाटिया पेट्रोल पम्प तक छोटे बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि चैम्बर के सदस्यों के साथ सर्वे किया जाये।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा शहर से बाहर फाउण्ड्री नगर से बसों के संचालन के सम्बन्ध में बात रखी। जिलाधिकारी ने बताया कि वहां कबाड़ की बसें खड़ी हैं। इसलिए जगह रिक्त नहीं हैं कोई अन्य जगह बताई जाये।
पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने विषय रखा की पूर्व में नगर निगम द्वारा उद्यमियों व्यापारियों के लिए एक “उद्योग सखा” के नाम से बैठक का शुभारंभ किया था। एक बैठक के बाद वह अभी तक नहीं हुई है। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बात रखी कि संजय प्लेस में पार्किंग स्थल खाली कराये जाये ताकि वाहनों की पार्किंग उन स्थलों पर की जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम से कहा कि इस पर कार्य किया जाए। सभी विषय जिला उद्योग बन्धु की बैठक में भेजे जाये। चैम्बर की मांग पर चैम्बर के साथ एक बैठक चैम्बर भवन में शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, मुकेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, सदस्यों में संजय अरोड़ा, सतीश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, संजय वर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, मो. बिलाल, रमेश वाधवा, अवनीश शिरोमणि, पंकज दुबे, एसपी कुलश्रेष्ठ, अनुज विकल, विनय मित्तल, सुभाष अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, विजय कुमार, महेन्द्र खंडेलवाल, रोहित वर्मा, अमित मित्तल, शैलेश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बैठक का संचालन किया। बैठक में सी. के. मौर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, एन. के. सिंह, पीओ नेडा, डी. के. सिंह सीएफओ, विनोद कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त, विमर्श पंडित, एजीएम टोरेंट पावर, बी. एल. गुप्ता सीई नगर निगम, सी एस वर्मा डीसी नॉर्थ राज्यकर, योगेन्द्र सिंह एडीआईओ उपस्थित थे।
Download Your Free Gift
- नागरी प्रचारिणी सभा आगरा में हिंदी दिवस पर अभिनंदन के बाद डॉ. मुनीश्वर गुप्ता का बड़ा ऐलान, डॉ. भानु प्रताप सिंह की वेदना - September 14, 2024
- अकबर को शाकाहारी बनाने वाले आचार्यश्री हीर विजय सूरीश्वर महाराज के स्वर्गारोहण दिवस पर जाप - September 14, 2024
- ज्ञानवापी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान: आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं,लेकिन वह साक्षात विश्वनाथ जी हैं - September 14, 2024