Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना कमलानगर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता ने भाजपा के पुरुष नेता के खिलाफ First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य) दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुझे दबोच लिया और जबरदस्ती करने लगा। पुलिस ने भा.दं.सं की धारा 354, 452, 504, 506 में अभियोग दर्ज कर लिया है।
यह घटना पिछले दो दिन से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच चर्चा में है। पहले कहा गया था कि दोनों में समझौता करा दिया गया है। इसके एक दिन बाद ही महिला नेता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इससे माहौल गर्मा गया है। नेताओं पर कोई जवाब नहीं सूझ रहा है।
क्या लिखा है रिपोर्ट में
“दिनांक 29.04.2024 को गंगेगौरी पार्क के सामने कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी के रूप में मुझे दायित्व दिया था। बल्केश्वर मण्डल भाजपा कार्यालय पर चुनावी बैठक चल रही थी, जिसमे बल्केश्वर मण्डल के कई पदाधिकारी मौजूद थे। मैं अपने घर चाय बनाने गयी। मैं अपने घर पहुंची ही थी तभी बल्केश्वर मण्डल अध्यक्ष गिर्राज बंसल पीछे से मेरे घर में घुस आये। मुझे दबोच लिया। मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैं डर के मारे घबरा गयी।”
“किसी तरह गिर्राज के चुंगल से मैंने अपने आप को धक्का देकर छुड़ाया। डर के मारे मेरी आवाज नहीं निकल पायी। जब मैंने डण्डा उठा लिया तो गिर्राज बंसल गाली गलौज करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।”
“मैं बहुत डर गयी थी। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। जिसको मैं अपना भाई मानती थी उस इन्सान ने मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की। लोक-लाज की वजह से मैं चुप हो गयी थी। गिर्राज बंसल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर मुझे न्याय दिलवाने की कृपा करें।”
यहां क्लिक कर अभी फ्री गिफ्ट लें
- नागरी प्रचारिणी सभा आगरा में हिंदी दिवस पर अभिनंदन के बाद डॉ. मुनीश्वर गुप्ता का बड़ा ऐलान, डॉ. भानु प्रताप सिंह की वेदना - September 14, 2024
- अकबर को शाकाहारी बनाने वाले आचार्यश्री हीर विजय सूरीश्वर महाराज के स्वर्गारोहण दिवस पर जाप - September 14, 2024
- ज्ञानवापी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान: आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं,लेकिन वह साक्षात विश्वनाथ जी हैं - September 14, 2024