देशभक्ति के तरानों से गूंजा बेलनगंज, विभूतियों का हुआ सम्मान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. ऐतिहासिक हार्डी बम कांड स्थल पर आयोजित होली महोत्सव देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। मित्र मिलाप संस्था द्वारा आयोजित इस 26वें स्मृति समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्व. वासुदेव गुप्ता, स्व. रोशनलाल गुप्त करुणेश और स्व. राम प्रसाद भारतीय को नमन किया गया। समारोह में देशभक्ति के तरानों, कवि सम्मेलन और विभूतियों के सम्मान ने वातावरण को गौरवमयी बना दिया।
“आजादी की मशाल जलाए रखना अनिवार्य” – प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा, “इन वीरों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष कर स्वाधीनता का बिगुल फूंका था। आज हमें इस आजादी की मशाल को जलाए रखना है और भावी पीढ़ी को जागरूक करना आवश्यक है।”
इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक विजय शिवहरे और तपन ग्रुप के सुरेश चंद गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देशभक्ति के गीतों में बही स्वाधीनता की भावना
लोकप्रिय गायिका निशीराज ने अपने मधुर स्वरों में देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों में भारत माता के प्रति अगाध प्रेम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान की झलक थी।

श्रेष्ठ विभूतियों का अभिनंदन
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया:
- डा. गिरधर शर्मा – शिक्षा
- मुरारीलाल गोयल – समाजसेवा
- कु. खुशी किशोरी – अध्यात्म (बाल भागवताचार्य)
- अशोक अग्निहोत्री – पत्रकारिता
- अजय अग्रवाल – उद्योग
कवि सम्मेलन: काव्य की गंगा में बही क्रांति की अलख
समारोह के द्वितीय चरण में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने अपनी ओजस्वी वाणी से क्रांति की चिंगारी को प्रज्वलित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता डा. राजेंद्र मिलन ने की, जबकि संचालन राजबहादुर राज ने किया। इस अवसर पर सुशील सरित, डा. राघवेंद्र शर्मा, रमेश पंडित, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, डा. केशव शर्मा, डा. शशि गुप्ता, निशीराज, नीरज जैन, राजीव शर्मा निस्पृह, रामेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया।
अतिथियों का भव्य स्वागत और सम्मान
समारोह में विभिन्न अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत किया गया। मित्र मिलाप संस्था के राकेश मित्तल, सुधीर उपाध्याय, दीपक अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल सहित हार्डी बम कांड सेनानियों के परिजनों ने उनका सम्मान किया।
होली की उमंग: फूलों की होली और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
कार्यक्रम में ध्रुव वर्मा के होली गीत पर फूलों की होली खेली गई। सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।
पूर्व पार्षद दीपक खरे का जन्मदिन समारोह
इस भव्य आयोजन के बीच कार्यक्रम संयोजक दीपक खरे (पूर्व पार्षद) का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केंद्रीय मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक विजय शिवहरे समेत सभी अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ
इस अवसर पर डा. मुनीश्वर गुप्ता, सुनील विकल, अंबरीश पटेल, कांग्रेस नेता डा. मधुरिमा शर्मा, नवीन चंद शर्मा, सुमन गोयल, Dr Bhanu Pratap Singh, ब्रजेश सूतैल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय योगदान के लिए इनका सम्मान
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इन्होंने किया स्वागत एवं सम्मान:
चंद्रशेखर गुप्ता, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, संजय गुप्ता, शरद गुप्ता, कमल अग्रवाल, आयुष गुप्ता।
एक प्रेरणादायक आयोजन
हार्डी बम कांड स्मृति समारोह एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा को जीवंत करने और देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने में सफल रहा। मित्र मिलाप संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा है और भविष्य में भी इसी तरह देशभक्ति की अलख जलाए रखेगा।
- मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट किया जारी - April 18, 2025
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025