Queen Victoria girls inter college agra scame

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज प्रकरण का सुखद अंतः प्रतिभा मैसी कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त

Education/job

दोनों प्रवक्ताओं के पक्षों को सुनने के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक-दो डॉ. पूरन सिंह ने वरिष्ठतम प्रवक्ता के पक्ष में सुनाया निर्णय

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने प्रबंधतंत्र की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य की नियुक्त का विवाद निपट गया है। दोनों प्रवक्ताओं के पक्षों को सुनने के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक-दो डॉ. पूरन सिंह ने वरिष्ठतम प्रवक्ता श्रीमती प्रतिभा मैसी को कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्ति के आदेश निर्गत किये हैं।

उल्लेखनीय है कि कॉलेज प्रबंधतंत्र ने अल्पसंख्य विद्यालय के नाम पर मनमानी की। वरिष्ठतम प्रवक्ता प्रतिभा मैसी की वरिष्ठता को दरकिनार रखते हुए कनिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती जॉयस साइलस को नियम विरुद्ध कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया था। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी।  महासंघ की लखनऊ में हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था।

डॉ. देवी सिंह नरवार ने जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा-दो के निर्णय को एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप बताते हुए सराहना की है। इस निर्णय को अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत बताया है। डॉ. नरवार ने बताया है कि यदि कॉलेज प्रबन्धतन्त्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक-दो के आदेश की अवहेलना कर अड़ियल रवैया अपनाया तो वेतन वितरण अधिनियम 1971 की धारा 6(3) के तहत प्रबन्ध संचालन नियुक्ति कराने के प्रयास महासंघ द्वारा किये जायेंगे। कनिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती जायस साइलस के हस्ताक्षरों से प्रेषित वेतन बिल को पारित नहीं होने दिया जायेगा।

डॉ. नरवार ने कॉलेज प्रबन्धतन्त्र से अपील की है कि वह अपने मनमानी और स्वेच्छाचारी रवैये को त्यागकर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा-दो के निर्णय और आदेश का पालन सुनिश्चित करें, जिससे कॉलेज में अराजकता के माहौल से बचा जा सकें।

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज प्रकरणः DIOS-2 ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं किए, ये है कारण

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज प्रकरणः जेडी के पास Intermediate Education Act लेकर पहुंचे डॉ. देवी सिंह नरवार तो जेडी आरपी शर्मा ने दिया कार्रवाई का आदेश

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज आगरा प्रबंधतंत्र ने JD Education के आदेश की उड़ाई धज्जियां, डॉ देवी सिंह नरवार ने फिर की शिकायत

खुद को सरकार से ऊपर मानता है क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज आगरा का प्रबंधतंत्र, DIOS-2 ने किया तलब, डॉ. देवी सिंह नरवार ने प्रकरण लखनऊ पहुंचाया

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज आगरा में मनमानी, वरिष्ठतम प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य न बनाने का फैसला

Dr. Bhanu Pratap Singh