Queen Victoria girls inter college agra scame

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज प्रकरणः जेडी के पास Intermediate Education Act लेकर पहुंचे डॉ. देवी सिंह नरवार तो जेडी आरपी शर्मा ने दिया कार्रवाई का आदेश

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर0पी0 शर्मा से उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। और डॉ. नरवार ने उन्हें बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक-दो (बालिका शिक्षा) आगरा के आदेश दिनांक 31 मार्च 2023 की अवहेलना करते हुए कॉलेज प्रबंधतंत्र द्वारा क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, हरीपर्वत, आगरा में कनिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती जोयस साइलस को कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंप दिया है और उनसे कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्य लिया जा रहा है।

डॉ. नरवार ने संयुक्त निदेशक आगरा को बताया कि अल्पसंख्यक विद्यालयों पर इण्टरमीडिएट एजुकेशन एक्ट 1921 के सभी प्रावधान यथावत लागू होते है। एक्ट के प्रावधानों में स्पष्ट व्यवस्था है कि जहाँ प्रबंधतंत्र ज्येष्ठतम प्रवक्ता को तदर्थ रूप से पदोन्नति करने में विफल रहे, वहां निरीक्षक ऐसे प्रवक्ता की पदोन्नति आदेश स्वयं जारी करेगा एवं सम्बन्धित वरिष्ठतम प्रवक्ता ऐसे आदेश के अनुसरण में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार ग्रहण करेगा।

JD education letter
JD education letter

इस विषय में डॉ. नरवार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ. आरपी शर्मा को इण्टरमीडिएट एजूकेशन एक्ट के सुसंगत प्रावधानों को दिखाया। साथ ही आपत्ति दर्ज करायी कि कॉलेज की वरिष्ठतम प्रवक्ता की उपेक्षा कर कनिष्ठ को प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार सौंप दिया है। कॉलेज प्रबंधतंत्र के निरंकुश और एक्ट विरोधी कृत्य पर रोक लगायी जाए और वरिष्ठतम प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा जाय।

इसी क्रम में डॉ. आरपी शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक-दो को इण्टरमीडिएट एजूकेशन एक्ट के सुसंगत प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये। ज्ञापन के दौरान महासंघ के जिला महामंत्री डॉ. योगेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज आगरा प्रबंधतंत्र ने JD Education के आदेश की उड़ाई धज्जियां, डॉ देवी सिंह नरवार ने फिर की शिकायत

Dr. Bhanu Pratap Singh