बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया शुरू – Up18 News

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Education/job

 

अगर आप में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल I, III, IV और V प्रोजेक्ट 2023-2024 के लिए ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक कुल 551 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आज 06 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं इन पदों पर अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ये हैं अहम तारीखें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती पद पर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 दिसंबर 2022
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्ती आवेदन करने की तारीख- 6 दिसंबर 2022
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर भर्तीआवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर 2022

ये होगी फीस

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये देने होंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये है। इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा दोनों अलग- अलग है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

चीफ मैनेजर, चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS), चीफ मैनेजर पब्लिक रिलेशन एंड Corporate कम्युनिकेशन, चीफ मैनेजर क्रेडिट, forex/ ट्रेजरी ऑफिसर।

ऐसे करें आवेदन

महाराष्ट्र बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें फिर करेंट ओपनिंग पर आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।