हैंडीक्राफ्ट गैलरी के बलैस होम में गुरमीत कालरा ने विभिन्न संगठनों के साथ की बैठक
सभी ने एकस्वर में हेमलता दिवाकर कुशवाह को मेयर बनाने का संकल्प लिया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Agra. आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट गैलरी के बलैस होम में भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा और आगरा छावनी के विधायक डॉ. जी एस धर्मेश पहुँचे। गुरमीत कालरा (स्वीटी भाई) के नेतृत्व में बैठक हुई। उन्होंने महापौर प्रत्याशी का स्वागत किया। उन्हें गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। प्रत्याशी ने भगवान गणेश की प्रतिमा को सिर पर धारण किया। बैठक में मौजूद तमाम एसोसिएशन के पदाधिकारी देखते ही रह गए।
बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई। कई तरह की रणनीति पर विचार हुआ। ऐलान किया गया कि भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से पिछले सारे रिकार्डों को तोड़कर विजयी बनायेंगे। गुरमीत कालरा (स्वीटी भाई) ने पदाधिकारियों को बुलाया था।

बैठक में होटल एडं रेस्टोरेंट एसोशिएशन के अध्यक्ष नंदू गुप्ता, आगरा टूरिस्ट डेवलेपमेंट के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, टूरिस्ट गाइड वेलफेयर के आशीष, श्री सनातन धर्म सभा के सचिव ललित कुकरेजा, सदर बाज़ार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत सलूजा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नरेश पांडे, ग्लोबल इंडियंस ऑर्गेनाइजेशन आगरा के रवि मल्होत्रा व केशव बंसल उपस्थित रहे।
सर्वोत्तम सिंह, विनोद बघेल, सुनील दत्त शर्मा, अशोक चौबे, हनी कालरा, सनी कालरा, नीतू सिंह, केशव अग्रवाल, सागर कुशवाहा, विजय बुंदेला, अमित कालरा, जितेन्द्र भिंड, रवि कुशवाह, आकाश राजपूत, दीपक उपाध्याय, रोहित सिंह, राहुल डेनियल, असलम खान, मुशीर भाई आदि ने श्रीमती हेमलता दिवाकर को पूर्ण तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
खूब चिल्लाओ, पूरी दुनिया को बताओ- अब ‘अमित’ है ‘नवनीत’ है, ‘नवीन’ है मेरा आगरा
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025