राजस्थान में सरकार गिर भी सकती है, सचिन पायलट के साथ 30 विधायक जाएंगे, देखें वीडियो

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India)। राजस्थान के वर्तमान हालात और कांग्रेस की स्थिति को लेकर ऑल इन्डिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व फील्ड कोऑर्डिनेटर राधारमन शर्मा ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस के वर्तमान हालात के लिए कहीं और से जोर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की चल नहीं रही है, जबकि राहुल गांधी के सबसे विश्वास प्राप्त तथा हमेशा साथ चलने वाले सिन्धिया व सचिन पायलट दोनों को चाहते थे मगर राहुल की कभी चली ही नहीं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के निजी स्वार्थ भी हैं जिसके कारण ऐसा हो रहा है।

बुजुर्गों का काम है कि नये लोगों को आगे आने का मौका दें

एक प्रश्न के उत्तर में श्री शर्मा ने बताया कि यहां जनरेशन गैप जेसा कुछ है ही नहीं और उम्र का कोई फर्क भी नहीं पड़ता है, बुजुर्गों का काम है कि नये लोगों को आगे आने का मौका दें तथा उन्हें सिखायें व उन्हें आगे बढायें।ऑल इन्डिया कांग्रेस कमेटी के फील्ड कोऑर्डिनेटर राधारमन शर्मा ने बताया कि कांग्रेस का यह पुराना इतिहास रहा है अब तक न जाने कितने निष्ठावान कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारियों या तो पार्टी से निकाल दिया गया या अनेक पार्टी छोड़कर अलग हो गये।

हो सकता है कि सचिन सदन में पार्टी के पक्ष में वोट नहीं करेंगे

वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बीजेपी में नहीं जायेंगे। कांग्रेस के पास सचिन को मुख्यमंत्री बनाने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। और इसकी सम्भावना अभी बनी हुई है। राजस्थान में सरकार गिर भी सकती है। व्हिप जारी उचित नहीं था। व्हिप संसद व विधान सभा में जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि पार्टी मीटिंग के लिए व्हिप जारी नहीं की जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि सचिन सदन में पार्टी के पक्ष में वोट नहीं करेंगे।सचिन के साथ तो अन्याय हो रहा है जिनकी वजह से राजस्थान में कांग्रेस पुनः जिन्दा हुई है। राजस्थान में सरकार गिर भी सकती है। सचिन के साथ 30 विधायक जायेंगे। अशोक गहलौत के पास 104 का आंकड़ा जो वह बता रहे हैं वह हवा हवाई ही है। सब कुछ जल्द सामने आ जायेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh