अच्छी ख़बर: अब SN मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी होगी केवल 8000 रुपये में और एंजियोग्राफी केवल 1600 रुपये में

HEALTH

 

आगरा: सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की बीते वर्षों की महत्ता फिर बढ़ने वाली है। कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग में लोगों को बेहद सस्ती दरों पर गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलने जा रही है।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि सितंबर माह से एंजियोग्राफी के साथ ही एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो सकती है। कैथ लैब इंस्टॉल होने के साथ एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

निजी क्लीनिक पर सुपरस्पेशियलिस्ट चिकित्सकों की फीस 800 से एक हजार रुपये है। जबकि एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग की ओपीडी में सुपरस्पेशियलिस्ट 50 रुपये में मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। यहां कैथ लैब इंस्टॉल होने के बाद शुरू होने जा रही एंजियोग्राफी के लिए केजीएमयू, लखनऊ के बराबर चार्ज लिए जाएंगे।

सुपरस्पेशियलिटी विंग में एंजियोग्राफी कराने पर 1600 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी 10 से 15 हजार में की जाती है। इसी तरह से एंजियोप्लास्टी का चार्ज 3300 रुपये होगा, स्टेंट लागत मूल्य पर मिलेगा। सिंगल स्टेंट की कीमत सात हजार से 35 हजार रुपये तक है। 40 से 50 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी हो जाएगी, जबकि निजी हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी एक से 1.50 लाख रुपये में की जा रही है।

एसएन मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी भी आठ हजार रुपये में होगी, यही सर्जरी निजी हॉस्पिटल में 1.50 लाख से दो लाख रुपये में की जा रही है। वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी 8500 रुपये में होगी।

गौरतलब है कि एसएन में दो सौ करोड़ रुपये की लागत से सुपरस्पेशियलिटी विंग बनी है, इसमें पांच आपरेशन थिएटर हैं और 200 बेड हैं। सुपरस्पेशियलिटी विंग के लिए नीदरलैंड से 12 करोड़ रुपये से कैथलैब खरीदी गई है। कैथ लैब से एंजियोग्राफी की जाती है। कैथ लैब यहां आ चुकी है, इसे सुपरस्पेशियलिटी विंग में इंस्टॉल किया जा रहा है।

​सितंबर में शुरू हो जाएगी सुविधा

एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग में सितंबर से एंजियोग्राफी के साथ ही एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो सकती है। एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि कैथ लैब इंस्टॉल होने के साथ ही एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

50 रुपये में परामर्श

निजी क्लीनिक पर सुपरस्पेशियलिस्ट 800 से एक हजार रुपये है। जबकि सुपरस्पेशियलिटी विंग की ओपीडी में सुपरस्पेशियलिस्ट 50 रुपये में मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh