UAE से भारत आने वालों के लिए अच्‍छी खबर, टिकटों के दाम में भारी गिरावट – Up18 News

UAE से भारत आने वालों के लिए अच्‍छी खबर, टिकटों के दाम में भारी गिरावट

BUSINESS

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर UAE से भारत आने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हवाई जहाज के टिकटों के दाम 60 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। पिछले महीने जिन विमानों में सीट नहीं मिल रही थी वे अब खाली हैं और उनके दाम भी बहुत कम हैं। ट्रैवेल कंपनियों का कहना है कि पिछले महीने विमान के दामों में उछाल देखने को मिला था। इसका सबसे बड़ा कारण गर्मियों की छुट्टी, ईद की छुट्टी और टूरिज्म था। तब UAE से भारत जाने वाले विमान महंगे थे।

रूह ट्रैवेल्स और टूरिज्म के सेल्स डायरेक्टर लिबिन वर्गीज ने कहा, ‘गर्मियों की छुट्टियां लगभग खत्म होने वाली हैं और जो परिवार छुट्टी पर घर गए थे वह वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। भारत से UAE के लिए टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन इन जहाजों को वापस खाली नहीं भेजा जा सकता। तो UAE से भारत के टिकट का दाम गिरने का सबसे बड़ा कारण यही है।’ उन्होंने कहा कि इस साल गर्मियों में UAE का टूरिज्म भी खूब बढ़ा, जिसके कारण भी टिकट के दाम पिछले महीने बढ़े थे।

कितना कम हुआ टिकट का दाम

UAE से भारत के फ्लाइट टिकट का दाम औसतन 400 दिरहम (8655₹) से लेकर 700 दिरहम (15000₹) तक है। पिछले महीने ये दाम 1200 दिरहम (26,000₹) से 1700 दिरहम (36,000₹) तक था। स्काई स्कैनर की मानें तो दुबई से मुंबई की फ्लाइट का दाम अगस्त में 271 दिरहम (5864₹), दुबई से दिल्ली की फ्लाइट का दाम 282 दिरहम (6,100₹) और दुबई से हैदराबाद और चेन्नई तक का दाम 320 दिरहम (6924₹) से 460 दिरहम (9954₹) के बीच है।

डिमांड में आई कमी

गलादरी इंटरनेशनल ट्रैवल सर्विसेज के मैनेजर राजा मीर वसीम का कहना है कि भारत की यात्रा मांग में बहुत तेजी से कमी आई है क्योंकि कई परिवार छुट्टी पर हैं। वसीम ने कहा, ‘गर्मी की छुट्टी पर गए परिवार अभी तक नहीं लौटे हैं और कई ने वापसी का टिकट नहीं बुक किया है।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल अभी जो लोग भारत यात्रा करना करना चाहते हैं वो या तो कपल हैं या बैचलर हैं जो हफ्ते या 10 दिन की छुट्टी मनाने के लिए जा रहे हैं।’

एयर इंडिया का बड़ा ऑफर

एयर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष ऑफर की शुरुआत की है। UAE से सभी प्रमुख शहर जैसे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लिए यात्रियों को 330 दिरहम (7100₹) जैसी कम कीमत में टिकट मिल रहा है। ये ऑफर 8 से 21 अगस्त तक चलेगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh