New Delhi, Capital of India. ग्लोबल सोसाइटी फॉर हेल्थ एंड एजुकेशनल हेल्थ (जीएसएचईजी) का 51वां राष्ट्रीय सेमिनार एक अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली में रफी मार्ग स्थित कॉंन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में होगा। विषय है- आर्थिक और सामाजिक विकास में वैयक्तिक उपलब्धि (इंडिविजुअल अचीवमेंट फॉर इकोनोमिक्स एंड सोशल डवलपमेंट)। मुख्य अतिथि के रूप में मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के कुलपति प्रोफेसर केएस राना पधार रहे हैं।
यह जानकारी संस्था के महासचिव डीएस मनराल ने दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य है कि उपलब्धियां ऐसी हैं जो देश को समर्पित की जा सकें। सेमिनार के दौरान व्यक्तिगत और संस्थागत रूप से चयनितों को अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। उद्देश्य यही है कि राष्ट्र की प्रगति में हर किसी का योगदान हो और उसे सराहा जाए ताकि अन्य लोग प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे प्रो. केएस राना की शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में अनगिनत उपलब्धियां हैं। एचआरडी मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय उन्हीं के प्रस्ताव पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व के राष्ट्रीय अधिवेशनों में राज्यपाल, पूर्व राज्यपाल, न्यायाधीश आया करते थे किंतु प्रो. राना की योग्यताओं पर गौर करते हुए कार्यपरिषद ने उन्हें मुख्य अतिथि नामित किया है। यह कॉन्फ़्रेन्स दुबई में होनी थी किंतु Corona के कारण दिल्ली में आयोजित की गई है।
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025
- मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन - October 26, 2025