यूपी: प्रेमिका बेवफाई करती थी तो प्रेमी अपने गुस्से के इज़हार मे कुछ ऐसा करता की वोह अंजाम भुगते.. मगर बलिया का रहने वाला राकेश कसमे – वादे, प्यार – वफ़ा को भुला किसी और के दरवाजे पर बारात ले जाने के लिए चला तो GF मानो शेरनी ही बन गई। बन संवर दुल्हन का रूप धारण कर बारात का रास्ता रोक लिया.
दूल्हे राकेश को समझाया तू सिर्फ़ मेरा है मगर दूल्हे ने इंकार किया तो GF ने अपने बैग से तेज़ाब को बोतल निकाली और दूल्हे को तेज़ाब से नहला दिया।
दूल्हे राकेश बिन्द और साथ मे खड़ी परिवार की 3 महिलाये झुलस गई। सभी 4 लोगो को अस्पताल मे एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने बताया की तेज़ाब से सभी के चेहरे बच गए है। युवती के खिलाफ धारा 236 के तहत FIR दर्ज हुई है।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत - April 25, 2025
- Athletic Meet for Visually Impaired on 19th April 2025 at Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - April 25, 2025
- बिजनौर के अभिषेक ने चीन की सियाओ संग लिए साथ फेरे, अजब गजब प्रेम कहानी बटोर रही सुर्खियां - April 25, 2025