Firozabad (Uttar Pradesh, india)। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फिरोजाबाद में अब एक और मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 174 पर पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जागरूकता ही बचाव है, यह बात लोगों को समझनी होगी।
दो पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित
शुक्रवार को चार और नये कोरोना पाॅजिटिव मिले है। जिसमें दो पुरूष और दो महिलाएं कोरोना पाॅजीटिव पाई गई हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 174 पहुंच गई है। वहीं 17 मरीजों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 174 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। वर्तमान में 77 मरीज ठीक हो चुके हैं। 86 केस वर्तमान में एक्टिव हैं।
अब तक की कोरोना रिपोर्ट—
कुल सैंपल – 1953
सैंपल की रिपोर्ट – 1663
पॉजिटिव केस – 174
निगेटिव केस – 1489
सैंपल जिनकी रिपोर्ट आना शेष है- 290
कोरोना से कुल मौत— 4
- गाजियाबाद में ऑनलाइन सेक्स वीडियो स्ट्रीमिंग रैकेट का खुलासा, होटल से 2 युवतियां गिरफ्तार, ₹100 प्रति घंटे पर ग्राहकों से लेते थे ऑनलाइन पेमेंट - June 15, 2025
- मुरैना में मिली अपना दल (एस) सदस्यता अभियान को गति, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह - June 14, 2025
- पहले ही गाने में चल गया मोनालिसा की कजरारी आंखों का जादू, म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ मचा रहा धमाल - June 14, 2025